Loading election data...

एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 50 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 50 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 6:52 PM

दो कट्टा व पांच कारतूस बरामद, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर. जिला पुलिस ने घोषित 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश उदीश यादव को उसके सहयोगी राजेश यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाश को एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया है. वहीं उसके निशानदेही पर की गयी छापेमारी में दो कट्टा व पांच कारतूस भी बरामद किया गया है. मामले को लेकर मंगलवार को बख्तियारपुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि सहरसा पुलिस द्वारा घोषित 50 हजार का इनामी बदमाश बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी उदीश यादव व उसके सहयोगी उसी गांव के राजेश यादव की गतिविधि थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर बख्तियारपुर थाना व सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके तुलसियाही नदी के समीप छापेमारी की तो दोनों को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार बदमाशों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना हथियार थाना क्षेत्र के भटौनी गांव निवासी अपने सहयोगी रामनरेश साह के यहां रखे हुए हैं. दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने जब रामनरेश साह के घर छापेमारी की तो उसके यहां से दो देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उदीश यादव का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनों बदमाश से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version