सुपरलेट ट्रेन बन गयी है सुपरफास्ट राज्यरानी

सिमरी नगर: सहरसा से राजधानी पटना की दूरी महज चार घंटे में तय करने को लेकर यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन गयी राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी लेटलतीफी की वजह से सुपरलेट ट्रेन के रुप में चर्चित होने लगी है. बीते तीन दिनों में ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के नियत समय में लगभग तीन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:37 AM
सिमरी नगर: सहरसा से राजधानी पटना की दूरी महज चार घंटे में तय करने को लेकर यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन गयी राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी लेटलतीफी की वजह से सुपरलेट ट्रेन के रुप में चर्चित होने लगी है. बीते तीन दिनों में ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के नियत समय में लगभग तीन से चार घंटे का फर्क है. शनिवार को राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग चार घंटे की देरी से सहरसा जंकशन पर पहुंची थी. रविवार को फिर से इसके पटना से ही देर से खुलने की खबर है.
ट्रेन लेट होने से बढ़ी परेशानी : पिछले तीन दिनों के हालात पर गौर करें तो 12567 सहरसा-पटना और 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी घंटो विलंब से चल रही है.
गुरुवार को भी पटना से खुलने वाली राज्यरानी चार घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंची. शुक्रवार को भी राज्यरानी घंटो लेट पटना पहुंची और वापस सहरसा भी लेट आयी़ ट्रेन लेट होने की वजह से सवार यात्रियों को भोजन व पेयजल के लिए काफी मारामारी करनी पड़ती है. यात्री बताते हैं कि ट्रेन लेट होने की वजह से प्रत्येक बोगी में लोकल यात्रियों की भीड़ क्षमता से अधिक रहती है.

Next Article

Exit mobile version