जुमलेबाजी से नहीं होगा पंचायती राज का विकास

सहरसा सदर: सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. रविवार को यूपीए प्रत्याशी मो इसराइल राइन की जीत के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रंजीत कुमार मिश्र व मनीष कुमार यादव ने कई क्षेत्रों का दौरा कर भारी मतों से जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:38 AM
सहरसा सदर: सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. रविवार को यूपीए प्रत्याशी मो इसराइल राइन की जीत के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रंजीत कुमार मिश्र व मनीष कुमार यादव ने कई क्षेत्रों का दौरा कर भारी मतों से जीत का दावा किया है.

क्षेत्र दौरा के बाद प्रेस वार्ता कर उक्त नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार की जुमलेबाजी से पंचायती राज का विकास संभव नहीं है.

क्योंकि केंद्र की सत्ता पर काबिज होते ही नरेन्द्र मोदी ने पंचायती राज के अधिकारों को खत्म करना शुरू कर दिया है. इसके कारण मनरेगा, इंदिरा आवास जैसी योजनाओं में कटौती कर पंचायत के विकास को अवरुद्ध कर दिया है. पंचायती राज के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने जो नींव रखी थी. इसके बदौलत ग्राम स्वरोजगार की कल्पना यूपीए सरकार के कार्यकाल में साकार होता गया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, प्रदेश महासचिव केशर सिंह, आस्कर महेंद्र त्यागी, सुदीप सुमन, मो नईमउद्दीन, संजय झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version