रिभेटमेंट से दो मीटर दूर है कोसी

नवहट्टा: पूर्वी कोसी तटबंध के 81.75 व 82 किलोमीटर के बीच कोसी नदी रिभेटमेंट से महज दो मीटर शेष रह गयी है. भय से स्थानीय लोग रतजगा कर रहे हैं. कटाव की सूचना के बाद बीडीओ गौतम कृष्ण व अंचलाधिकारी शफी अख्तर कैंप किये हुए हैं. मालूम हो कि पूर्वी कोसी तटबंध के 81.75 व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 2:42 AM
नवहट्टा: पूर्वी कोसी तटबंध के 81.75 व 82 किलोमीटर के बीच कोसी नदी रिभेटमेंट से महज दो मीटर शेष रह गयी है. भय से स्थानीय लोग रतजगा कर रहे हैं. कटाव की सूचना के बाद बीडीओ गौतम कृष्ण व अंचलाधिकारी शफी अख्तर कैंप किये हुए हैं. मालूम हो कि पूर्वी कोसी तटबंध के 81.75 व 82 किलोमीटर के बीच सोमवार से कोसी नदी ने कोण बना कर तेजी से कटाव शुरू कर दिया है.

तेज कटाव को देखते हुए फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमैन महेंद्र चौधरी, कार्यपालक अभियंता भूपेश कुमार सिंह ने कटाव को रोकने के लिए कैंप कर युद्धस्तर पर फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू करवा दिया है. लेकिन नदी का कटाव तेज होने से लोगों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. ज्ञात हो कि तटबंध व नदी की दूरी 18 मीटर शेष है. 15 मीटर में रिभेटमेंट का कार्य किया गया है, जिस पर नायलोन क्रेट किया जा रहा है. वैसे अभियंता का कहना है कि तटबंध पर तत्काल कोई खतरा नहीं है.

एसडीओ ने लिया जायजा
पूर्वी कोसी तटबंध के 81.75 व 82 किलोमीटर के बीच मोहनपुर गांव के सामने कोसी नदी से हो रहे कटाव का जायजा सदर अनुमंडलाधिकारी जहांगीर आलम ने लिया. उन्होंने दो घंटे के अंदर कटाव रोकने की सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सदर एसडीओ श्री आलम ने कार्यपालक अभियंता भूपेश कुमार सिंह से कटाव रोकने व सामग्री की जानकारी मांगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 1800 एमक्यू बोल्डर उपलब्ध हैं, जिसकी ढुलाई छह ट्रैक्टर से की जा रही है. पूर्वी कोसी तटबंध का 82 किलोमीटर पहले से ही अतिसंवेदनशील है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है
तटबंध टूटने पर होंगे प्रभावित
तटबंध के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में नवहट्टा प्रखंड के बराही, डूमरा, कासिमपुर, नवहट्टा, शाहपुर, मोहनपुर, खड़का तेलवा, चन्द्रायण, मुरादपुर, एकाढ़ सहित महिषी प्रखंड, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड, सलखुआ, बनमा ईटहरी व सुपौल जिले के कई सीमावर्ती गांव भी प्रभावित हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version