520 ग्राम गांजा, एक कट्टा व चार कारतूस बरामद, अपराधी भागने में रहा सफल

520 ग्राम गांजा, एक कट्टा व चार कारतूस बरामद,

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 6:46 PM

पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कपसिया पतरघट मोड़ के समीप शनिवार की सुबह पतरघट 112 टीम के सहयोग से एक बाइक सहित डिक्की में रखा 520 ग्राम गांजा व एक कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. 112 की सूचना पर पतरघट पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गयी. लेकिन तीन बदमाश दूसरे बाइक पर सवार होकर पतरघट पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहे. कपसिया पतरघट मोड़ स्थित दुकानों या अगल-बगल तलाशी लेने पर बदमाशों को पकड़ने में पतरघट पुलिस को सफलता मिल सकती थी. थानाध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि पतरघट 112 टीम का वाहन देख कपसिया मोड़ के समीप बाइक छोड़ तीन बदमाश एक बिना नंबर के ब्लू रंग के अपाचे बाइक पर सवार होकर मधेपुरा की तरफ भाग गये. पतरघट 112 टीम के द्वारा प्राप्त सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते उनके अलावे पुअनि कमलेश कुमार सिंह, पुअनि नीरज कुमार, थाना रिजर्व गार्ड के साथ कपसिया मोड़ पहुंच कर बदमाशों का रखा हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बीआर 09 एल 4434 के डिक्की का तलाशी ली. पुलिस ने बाइक के डिक्की से एक कट्टा, चार कारतूस, 520 ग्राम गांजा, एक वोटर आईडी कार्ड बरामद करते बाइक को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि मामले में पतरघट थाना कांड संख्या 161/24 दर्ज कर फरार अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. भाकपा ने पुलिसिया जुल्म के विरोध में किया भूख हड़ताल, सहमति के बाद भूख हड़ताल किया समाप्त सलखुआ . प्रखंड कार्यालय सलखुआ पर शनिवार को भाकपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुलिसिया जुल्म के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे. सभी व्यक्तियों को जूस पिला कर भूख हड़ताल समाप्त कराया गया. हड़ताल को स्थगित कराने वालों में पूर्व मुखिया सह सेवा निवृत राजस्व कर्मी नारायण प्रसाद यादव, सेवानिवृत सचिवालय के सेक्शन अधिकारी दरोगा प्रसाद यादव, सेवानिवृत शिक्षक रामचरित्र दास, रामानुज प्रसाद यादव शामिल थे. ओम प्रकाश नारायण ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि इस भूख हड़ताल पर कारवाई नहीं की गयी तो आगामी 28 अगस्त से सहरसा समाहरणालय के समक्ष अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version