सरकारी बस डिपो में स्थानांतरित हो सकता है बस स्टैंड

सहरसा :वर्तमान बस स्टैंड में यात्री सुविधा व कई मूलभूत सुविधाओं की कमी को देख रेलवे की जमीन में चल रहे बस स्टैंड को नयी जगह पर स्थानांतरित करने के लिए विभागीय कवायद तेज हो गयी है. वर्तमान बस स्टैंड में नागरिक सुविधा की कमी व जल जमाव को लेकर कोसी आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 3:01 AM

सहरसा :वर्तमान बस स्टैंड में यात्री सुविधा व कई मूलभूत सुविधाओं की कमी को देख रेलवे की जमीन में चल रहे बस स्टैंड को नयी जगह पर स्थानांतरित करने के लिए विभागीय कवायद तेज हो गयी है. वर्तमान बस स्टैंड में नागरिक सुविधा की कमी व जल जमाव को लेकर कोसी आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार सुविधाओं को बहाल करने को लेकर निर्देश भी दिया था.

लेकिन रेलवे की जमीन होने के कारण वर्तमान बस स्टैंड में नागरिक सुविधा बहाल किये जाने से अक्षम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के सुझाव के बाद कई वर्षो से उक्त बस स्टैंड को अन्य जगह पर स्थानांतरित करने को लेकर नगर परिषद सहित जिला प्रशासन कवायद में जुटे थे. नये बस स्टैंड की जगह के बारे में चर्चा के रूप में कई बार मत्स्यगंधा के उत्तरी छोर के बिहार सरकार के बड़े खाली भूभाग व बनवारी शंकर कॉलेज के पूरब जमीन अधिग्रहित करने की चर्चाएं भी सामने आये. मालूम हो कि नगर विकास विभाग द्वारा बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण व यात्री सुविधा को देखते हुए नगर परिषद को चार करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं
. इसी को देख बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लिए शुक्रवार को कोसी प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने सुपर बाजार स्थित सरकारी बस डिपो व वर्तमान बस स्टैंड का स्थलीय निरीक्षण किया.
आयुक्त ने कहा कि यदि रेलवे नगर परिषद को जमीन स्थानांतरित कर देता है तो पुराने बस स्टैंड को भी सुंदर व नागरिकों की सुविधा लायक बनाया जा सकता है. सरकारी बस स्टैंड की खाली तीन एकड़ जमीन, जो बस डिपो यहां से पूर्णिया स्थानांतरित होने के बाद यूं ही बेकार पड़ी है, का निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने उक्त जमीन को बस स्टैंड के लिए सबसे अधिक उपयोगी बताया. आयुक्त ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को उक्त जमीन का एनओसी प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन से मिल विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने कहा कि यदि एनओसी मिल जाता है तो सरकारी बस डिपो बस स्टैंड के लिए दूरगामी सोच को देखते हुए अच्छा होगा. क्योंकि यहां से सभी रूट को जोड़ा जा सकता है. यदि नगर परिषद को उक्त जगह के लिए एनओसी प्राप्त हो जाता है तो चार करोड़ की लागत से उक्त स्थल पर सुंदर व भव्य बस स्टैंड का निर्माण संभव हो पायेगा. जो यहां के लोगों के लिए यात्री सुविधा को देख सुलभ हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version