झमाझम बारिश में लगते रहे मोदी जिंदाबाद के नारे

सहरसा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली में पहुंचे हजारों की संख्या में समर्थकों ने झमाझम बारिश में भी मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे. कार्यक्रम शुरू होने से दो घंटा पूर्व ही पटेल मैदान में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश के चलते पंडाल में अफरातफरी मच गया, लेकिन मोदी को सुनने आये लोग डटे रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 3:56 AM

सहरसा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली में पहुंचे हजारों की संख्या में समर्थकों ने झमाझम बारिश में भी मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे. कार्यक्रम शुरू होने से दो घंटा पूर्व ही पटेल मैदान में झमाझम बारिश शुरू हो गयी.

बारिश के चलते पंडाल में अफरातफरी मच गया, लेकिन मोदी को सुनने आये लोग डटे रहे. मंच से भाजपा नेताओं की भाषण चलती रही. पुरुषों के बीच हजारों महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस प्रशासन एवं भाजपा के कार्यकर्ता व्यस्त नजर आये.महिलाओं को सम्मान के साथ मंच के आगे कुरसी पर बैठाने के लिए मंच से घोषणा की जाती रही. समर्थकों की भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि प्रशासन को भी नियंत्रित करने में काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा था.

मोदी समर्थक पंडाल में बीच-बीच में खड़े होकर नारे लगाते रहे, जिसके कारण पिछे के दर्शकों को परेशानी का सामना करना पडा. बारिश के कारण पंडाल में नीचे पानी आ जाने के कारण लोगों को खड़ा रहना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये प्रशासनिक स्तर से हर पुख्ता इंतजाम किया गया था.

पटेल मैदान के उतरी गेट से डीआरडीए के पास बने बेरिकेट पार करने के बाद तीन जगह तैनात पदाधिकारी द्वारा पास जांच के बाद ही पंडाल में प्रवेश पाना संभव था.

Next Article

Exit mobile version