कोसी के लोगों को हिसाब देने आया हूं

पीएम ने चिरपरिचित अंदाज में जनसभा को संबोधित करते कहा कि लोस चुनाव से पूर्व भी पटेल मैदान में सभा करने आया था. उस समय से कई गुणा ज्यादा भीड़ परिवर्तन रैली में देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विपक्षी दलों के लोग तरह-तरह की अफवाह फैलाने का काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 3:57 AM

पीएम ने चिरपरिचित अंदाज में जनसभा को संबोधित करते कहा कि लोस चुनाव से पूर्व भी पटेल मैदान में सभा करने आया था. उस समय से कई गुणा ज्यादा भीड़ परिवर्तन रैली में देखने को मिल रही है.

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विपक्षी दलों के लोग तरह-तरह की अफवाह फैलाने का काम कर रहे थे. मोदी सिर्फ कहता है, करता नहीं है.

लेकिन मैं आपसबों को आश्वस्त कर रहा हूं कि कोसी विकास मंत्रलय क्षेत्र की तस्वीर को बदलने का काम करेगी. ज्ञात हो कि देश की सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने सर्वप्रथम गंगा नदी के विकास व सफाई पर जोर देते गंगा विकास मंत्रलय का गठन किया था.

Next Article

Exit mobile version