10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा में मुस्तैद दिखे अधिकारी

अभय कुमार मनोज, सहरसा सदर प्रधानमंत्री कार्यक्रम के सुरक्षा को लेकर पिछले दस दिनों से जिला प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल तैयारी देने में पीएम के आगमन से लेकर समापन तक सक्रिय दिखे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देख पहले से ही जिला प्रशासन के लोग सुरक्षा व्यवस्था को […]

अभय कुमार मनोज, सहरसा सदर

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के सुरक्षा को लेकर पिछले दस दिनों से जिला प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल तैयारी देने में पीएम के आगमन से लेकर समापन तक सक्रिय दिखे.
प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देख पहले से ही जिला प्रशासन के लोग सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में हर दिन अपनी योजनाओं के तैयारी में सक्रिय देखे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम के एक दिन पूर्व ही सभा स्थल से लेकर पटेल मैदान के मंच की सुरक्षा को लेकर पूरा जाल बिछा दिया गया था.
जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की ऐसी तैयारी थी कि कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता था. हवाई अड्डा से लेकर पटेल मैदान के चारो ओर इस तरह सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया था कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति वजिर्त क्षेत्र में चाह कर भी बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर पाये. मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था के कारण प्रधान मंत्री का सभा बिना किसी परेशानी के संपन्न हो गया. मंच के आगे बनाये गये मजबूत बेरिकेटिंग से आगे चाह कर भी इतनी बड़ी भीड़ आगे नहीं बढ़ पायी.
चलो सब ठीक ठाक रहा : प्रधानमंत्री की सभा खत्म होते ही मैदान से निकली भारी भीड़ शहर के सभी सड़कों पर छा गया. हर सड़क से लोगों का हुजूम अपने गंतव्य स्थान के लिए जब प्रस्थान किया, तो सभी सड़कों पर कुछ घंटों के लिए जाम सी स्थिति उत्पन्न हो गयी.
लेकिन जिला प्रशासन के चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. सभा स्थल से लोगों के हुजूम निकलने के बाद पीएम की सुरक्षा में अधिकारियों के जुबां पर चलो सब ठीक ठाक हो गया की बात निकल रही थी. इस तरह अपनी जिम्मेदारी को जिला प्रशासन के लोग कर्तव्य निष्ठा से निभाने के बाद राहत की सांस ली. सभा के पूर्व से लेकर संपन्न तक जिले के पुलिस कप्तान स्वयं सभी चेक पोस्ट पर घुम-घुम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में सक्रिय दिखे. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल भी पीएम के सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में तैनात अधिकारी व कर्मियों की खोज खबर लेते रहे कि कहीं किसी प्रकार की कोई सुरक्षा में चुक न हो जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें