15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के कार्यालय में टपकता है पानी

सहरसा : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जदयू ने धरना देकर पीएम नरेंद्र मोदी से उनके द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए को खराब बताने वाले बयान को वापस लेने की मांग की. लोगों ने कहा कि इस बार चुनाव के बहाने पीएम ने गाली देने की गंदी राजनीति की परिपाटी शुरू […]

सहरसा : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जदयू ने धरना देकर पीएम नरेंद्र मोदी से उनके द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए को खराब बताने वाले बयान को वापस लेने की मांग की. लोगों ने कहा कि इस बार चुनाव के बहाने पीएम ने गाली देने की गंदी राजनीति की परिपाटी शुरू की है. यह कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

शब्द वापसी तक विरोध जारी रहेगा. कहरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड जदयू अध्यक्ष धीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर दिये बयान के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं ने धरना कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री का विरोध जताया.

धरना को संबोधित करते हुए युवा जदयू के अध्यक्ष सोहन झा ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर रहते हुए एक मुख्यमंत्री के बारे में अमर्यादित शब्द से अपमान किया है. धरना में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा शब्द वापसी के खिलाफ डीएनए के लिए बाल, नाखून काट व हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस मौके पर वरीय जदयू कार्यकर्ता शिव कुमार यादव, रामविलास रजक, दिनेश पासवान, सत्यनारायण साह, राजकमल गुप्ता, संजय कुमार, गोविंद कुमार राय, गणोश कुमार गौरव, संजय यादव, युगल किशोर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

महिषी प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की मंशा से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहारियों के डीएनए में खराबी होने के संबोधन के खिलाफ प्रखंड जदयू अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया.धरना को पूर्व मुखिया त्रिपित नारायण सादा, पंसस उदयचंद्र साह, भोला मुखिया, राजकुमार सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया. इस मौके पर नारायण मुखिया, रविन्द्र खिरहरि, रामबहादुर राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

पतरघट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड जदयू कार्यालय में गुरुवार को महागंठबंधन के पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक किया.प्रधानमंत्री से अपने वक्तव्य को वापस किये जाने की मांग किया साथ ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाखून एवं बाल का नमूना प्रधानमंत्री को भेजने की घोषणा किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष अभिनंदन मंडल ने किया. वहीं विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य अंजनी सिंह, चन्द्रकिशोर यादव, राजद जिला महासचिव सत्यनारायण यादव, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ फिरोज आलम, नारायण किशोर किंकर, संतोष सिंह, अजय आनंद, दीपक कुमार राय, पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार साह, राजकुमार साह, प्रदीप राय सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बैजनाथपुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएम क्षरा सीएम नीतीश कुमार के डीएनए को खराब बताने के विरोध में अंजनी कुमार की अध्यक्षता एवं बिजेंद्र यादव के संचालन में धरना दिया गया. संबोधित करते नेताओं ने कहा कि शर्म की बात है कि पीएम चुनावी सभा के बहाने प्रदेश के सीएम को हर बार एक नया गाली दे जाते हैं.

चूंकि नीतीश कुमार राज्य की जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. इसीलिए उनको दी गयी गाली संपूर्ण सूबे को गाली है. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. धरना में राजद के रंजीत यादव, जदयू के राजनीति प्रसाद यादव, रतन कुमार यादव, कुमारी मधु, अरूणा देवी, मुस्तकीम सादाब, गजेंद्र कुमार, भाईजी मेहता, नारायण यादव, डॉ झलेंद्र यादव, मनोज शर्मा, कलाश प्रसाद यादव, हब्बी, चंद्रकिशोर यादव, मोहन मुखिया, रौशन कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, राघवेंद्र साह, विपुल सिंह, कांग्रेस के रामश्रण कुमार, अनिल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें