वेल में पहुंच पार्षदों ने किया विरोध, हंगामा
सहरसा नगर : जिला परिषद सभा कक्ष में शनिवार को आयोजित जिप की विशेष बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गयी. नवहट्टा से जिला पार्षद हिरेंद्र मिश्र हीरा सड़क निर्माण की मांग को लेकर वेल में पहुंच गये. जहां पार्षद ने लगातार नारेबाजी कर बैठक नहीं चलने दिया. पार्षद हिरेंद्र द्वारा हमारी मांगें पूरी करो.. का […]
सहरसा नगर : जिला परिषद सभा कक्ष में शनिवार को आयोजित जिप की विशेष बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गयी. नवहट्टा से जिला पार्षद हिरेंद्र मिश्र हीरा सड़क निर्माण की मांग को लेकर वेल में पहुंच गये. जहां पार्षद ने लगातार नारेबाजी कर बैठक नहीं चलने दिया. पार्षद हिरेंद्र द्वारा हमारी मांगें पूरी करो.. का नारा बुलंद कर बार-बार बैठक की कार्रवाई को बाधित किया जाता रहा.
इधर जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में पार्षदों ने आनन-फानन में आय-व्यय सहित अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति देकर बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी. सदन में सड़क की मांग पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर सदस्य श्री मिश्र सदन में ही अनशन पर बैठ गये. पार्षद श्री मिश्र द्वारा बार-बार नवहट्टा से सुपौल को जोड़ने वाली पथ के निर्माण की मांग की जा रही थी. पार्षद श्री हीरा सदन में बार-बार चिल्ला कर बोल रहे थे कि जनता की समस्या को दूर करने के बजाय फिजूलखर्ची पर राशि बरबाद करती रही है.
सदन में खूब हुई नोक-झोंक : जिप सदस्य हिरेंद्र मिश्र हीरा की मांग व सदन में नारेबाजी करने पर जिप सदस्य इंदू भूषण सिंह इंदू ने एतराज जताया. पार्षद श्री सिंह बैठक की कार्रवाई पूरी होने के बाद पार्षद हीरा की मांग पर चर्चा करने की बात कर रहे थे. दूसरी तरफ पार्षद अरुण यादव भी श्री सिंह के जवाब का समर्थन कर रहे थे. इसी बात पर जिप सदस्य हीरा मिश्र ने भी नारेबाजी कर विरोध जताया.
.. अंतत: अध्यक्ष ने ली चुटकी : जिप सदस्य हिरेंद्र मिश्र हीरा द्वारा सड़क निर्माण की मांग को लेकर लगातार किये जा रहे हंगामें के बाद मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी दरोगी यादव सहित अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने सदन चलाने की बात कहते शांत करने की कोशिश भी की. लेकिन बात नहीं मानने पर अध्यक्ष ने श्री मिश्र से चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
अनशन का किया समर्थन : सभा कक्ष के वेल में सदन स्थगित होने के बाद भी अनशन पर बैठे पार्षद हीरा का कई पार्षदों ने समर्थन भी किया.
ज्ञात हो कि कहरा की पार्षद सावित्री देवी, सलखुआ की गुंजन देवी, सौरबाजार की सीमा गुप्ता, बनमा इटहरी की रजनीबाला व सिमरी के निर्मल ठाकुर भी बेल में पहुंच श्री मिश्र को अपना समर्थन देने की बात कही. पार्षदों ने कहा कि विकास के नाम पर सभी पार्षदों को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन की विडंबना है कि कुछ लोग निजी हित में जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर चले गये.
.. लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है, बैठक में हंगामा करने की बजाय प्रक्रिया में आनी चाहिए. सदन की बैठक में आय-व्यय सहित सेवा विस्तार व मार्केट कॉम्प्लेक्स संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी है.
सुरेंद्र यादव, जिप अध्यक्ष