सूंघ कर पहचान लेगा हीरो
प्रतिनिधि : सहरसा सदर कटिहार परिक्षेत्र के रेल एसपी जितेंद्र कुमार मिश्रा के बुधवार को सहरसा आगमन के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर रेल परिसर क्षेत्र व ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिये थे. ट्रेन में सफर के जरिये अवैध रूप से चुनाव में खपाने के लिए रुपये व मादक पदार्थ को ले […]
प्रतिनिधि : सहरसा सदर कटिहार परिक्षेत्र के रेल एसपी जितेंद्र कुमार मिश्रा के बुधवार को सहरसा आगमन के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर रेल परिसर क्षेत्र व ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिये थे.
ट्रेन में सफर के जरिये अवैध रूप से चुनाव में खपाने के लिए रुपये व मादक पदार्थ को ले जाने की आशंका को देखते हुए टीम गठित कर चुनाव तक सभी ट्रेनों की सघन तलाशी के निर्देश के बाद गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल से आरपीएफ की डॉग स्क्वायड टीम के सदस्य हेड कांस्टेबुल कामेश्वर पासवान व अश्वनी कुमार 14 महीने के प्रशिक्षित हीरो को लेकर सहरसा पहुंचे.
आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त अभियान में टीम के सदस्य सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर हीरो के साथ तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान हर रेल यात्री के सामान को सूंघते हुए हीरो मादक पदार्थ व विस्फोटक की पहचान कर रहा था.
सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस की सभी बोगियों में टीम ने हीरो को लेकर एक -एक यात्री की तलाशी ली. टीम का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव व जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेल पुलिस भी अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रही है.
हर रेल यात्री पर पुलिस की पैनी नजर है. श्री यादव ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम के 14 महीने का हीरो जर्मन शेफर्ड हाइब्रिड नस्ल का कुत्ता है. जो मद्रास आरपीएफ डॉग ट्रेनिंग सेंटर से फरवरी 2015 में लेकर समस्तीपुर रेल मंडल आरपीएफ टीम में शामिल किये गये हैं.
हीरो कोई भी मादक पदार्थ व विस्फोटक को संूघ कर ही उसकी पुष्टि कर देता है. बताया गया कि समस्तीपुर रेल मंडल में डॉग स्क्वायड टीम में चार कुत्ते शामिल हैं. बताया कि शुक्रवार को यह टीम बनमनखी रेल परिक्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए जायेगी. पुन: फिर सहरसा आकर तलाशी अभियान में शामिल होंगे.