अवैध देसी शराब जब्त

सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते बुधवार की रात अवैध बिक्री वाली देशी शराब की बहुत बड़ी खेप जब्त करने में सफलता पायी है. मिली जानकारी के अनुसार विराटपुर गांव निवासी अनिल सिंह सहरसा न्यायालय का फरारी वारंटी था. जिसे पकड़ने के लिए स्थानीय थाना के अनि श्रीकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:39 AM

सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते बुधवार की रात अवैध बिक्री वाली देशी शराब की बहुत बड़ी खेप जब्त करने में सफलता पायी है.

मिली जानकारी के अनुसार विराटपुर गांव निवासी अनिल सिंह सहरसा न्यायालय का फरारी वारंटी था. जिसे पकड़ने के लिए स्थानीय थाना के अनि श्रीकांत सिंह एवं सअनि लालदेव हरिजन पुलिस बल के साथ बुधवार की रात उसके घर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही फरार वारंटी अनिल सिंह चकमा देकर फरार हो गया.

लेकिन छापेमारी के दौरान अनिल सिंह के घर में रखा अवैध देशी शराब की चार सौ एमएल की छह सौ बोतल 240 लीटर को पुलिस ने जब्त कर लिया. स्थानीय थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने इस मामले में बताया कि जिस घर से अवैध शराब बरामद किया गया है.

उसके गृहस्वामी अनिल सिंह पर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मालूम हो कि बीते एक माह में गुप्त सूचना तथा ग्रामीणों के सहयोग से देशी व विदेशी शराब बड़ी मात्रा में जब्त की जा रही है. इसके बावजूद पुलिस या एक्साइज विभाग अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने वाले तक नहीं पहुंच पा रही है.

पुलिस हमेशा अवैध शराब को ठिकाने तक पहुंचाने वाला हॉकर को ही अपने हत्थे चढ़ा पायी. इसके बावजूद अवैध शराब की लगातार बरामदगी से अवैध धंधा करने वालों के बीच दहशत बढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version