डेंगू से एक और युवक की मौत

सिमरी नगर : दिल्ली मे डेंगू के प्रकोप से हो रही मौतों में दीपक कुमार का भी नाम जुड़ गया है. दिल्ली में मजदूरी घर-परिवार का पेट चलाने वाला 20 वर्षीय दीपक की मंगलवार को दिल्ली में डेंगू से मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत चौधरी टोला निवासी सत्य नारायण चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 4:10 AM

सिमरी नगर : दिल्ली मे डेंगू के प्रकोप से हो रही मौतों में दीपक कुमार का भी नाम जुड़ गया है. दिल्ली में मजदूरी घर-परिवार का पेट चलाने वाला 20 वर्षीय दीपक की मंगलवार को दिल्ली में डेंगू से मौत हो गयी.

बताया जाता है कि सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत चौधरी टोला निवासी सत्य नारायण चौधरी के सबसे बड़ा पुत्र 20 वर्षीय दीपक कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था.

कुछ दिन पूर्व बुखार होने पर उसे दिल्ली के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे डेंगू बताया और कुछ दिन इलाज चलने के बाद मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.

गरीबी की वजह से परिवार वाले दीपक के शव को घर भी नहीं ल पाये और दिल्ली मे ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर दीपक की मौत की खबर सुन चौधरी टोला में गम का माहौल है. दीपक की मां मीरा देवी के चीत्कार से पूरा टोला गमगीन है. मां गीता देवी फफकते हुए बताती है कि नुनू (दीपक) चौठ चंद्र मे घर अयैले रहे,

हमर इलाज करवेलकै और घरो बनैलके. टोला निवासी बताते हैं कि सत्यनारायण चौधरी के तीन बेटों में दीपक ही सबसे लायक बेटा था. जिसके कंधो पर घर की जिम्मेवारी थी. ज्ञात हो कि बिहार छोड़कर प्रदेश गये मजदूरों मे डेंगू होने की खबर बराबर सामने आ रही है. एक सप्ताह पूर्व ही ग्वालियर में काम कर रहे बलवा हाट निवासी कुमोद यादव की भी मौत डेंगू से ही हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version