पढ़ाई के साथ खेल जरूरी : मिश्र
डीएसडब्ल्यू ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का किया उदघाटन सहरसा: शुक्रवार को स्थानीय आरएमएम लॉ कॉलेज परिसर में भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का उदघाटन विश्वविद्यालय के डीएस डब्ल्यू ललितेश मिश्र, कुल सचिव डॉ विश्वनाथ विवेका व विश्वविद्यालय क्रीडा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार […]
डीएसडब्ल्यू ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का किया उदघाटन
सहरसा: शुक्रवार को स्थानीय आरएमएम लॉ कॉलेज परिसर में भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का उदघाटन विश्वविद्यालय के डीएस डब्ल्यू ललितेश मिश्र, कुल सचिव डॉ विश्वनाथ विवेका व विश्वविद्यालय क्रीडा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि डॉ ललितेश मिश्र ने प्रतियोगिता का उदघाटन करते कहा कि वर्तमान दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल जरूरी है. इसलिए खेल को भी उसी मनोयोग से जीत की कोशिश को लेकर हमेशा खेलने की सलाह दी. क्रीड़ा पदाधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुछ वर्षो के दौरान विभिन्न खेलों में छात्र-छात्रओं की अभिरूचि जगाने के लिए खेल को भी प्राथमिकता के तौर पर विश्वविद्यालय के कैलेंडर में शामिल किया गया है, ताकि हरेक खिलाड़ी प्रतियोगिता के माध्यम से अपने खेल का निखार कर आगे बढ़े और प्रसिद्धि प्राप्त करें. वही कुल सचिव ने खेल की प्रारंभ करते खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग से शतरंज जैसे खेल को खेलने की सलाह दी. ताकि उनके दिमाग का सही इस्तेमाल विकसित हो और अच्छे खेलने वाले खिलाड़ी विजेता बने. महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता व त्रिभुवन प्रसाद सिंह के संचालन में चले उदघाटन समारोह के मौके पर प्राचार्य द्वारा विश्वविद्यालय के सभी अतिथियों को पाग, चादर व बुके देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विश्वविद्यालय प्राध्यापक भौतिकी डॉ जेएन ठाकुर ने महाविद्यालय में छात्र-छात्रओं की कम उपस्थिति के कारण खेल जैसे प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों की कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेल की ओर रूचि लेने की सलाह दी. मौके पर विश्वविद्यालय चयनकर्ता पीटीआइ चंद्रशेखर अधिकारी, रेवती रमण झा, अखिलेश सिंह, रेफरी ओमप्रकाश मुन्ना के अलावा ले गौतम कुमार प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सक्रिय रूप से लगे हुए थे. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय अंतर्गत एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज, एसएनएस आरके कॉलेज, मधेपुरा कॉलेज, आरपीएम कॉलेज, आरएनएमएम लॉ कॉलेज, केवी झा कॉलेज कटिहार, एसएनपी लॉ कॉलेज मधेपुरा, डीएस कॉलेज कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के छात्र-छात्रएं भाग ले रहे है.