डूबने से किशोरी सहित तीन की गयी जान

महिषी/सोनवर्षाराज : क्षेत्र डूबने से अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ऐना पंचायत के मंगरौनी निवासी कैलाश शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी की सोमवार को कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के देहद पंचायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:51 AM
महिषी/सोनवर्षाराज : क्षेत्र डूबने से अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ऐना पंचायत के मंगरौनी निवासी कैलाश शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी की सोमवार को कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के देहद पंचायत की है. देहद पंचायत के मोहनपुर गांव में नदी में स्नान करने गयी महिला रेणु देवी डूब गयी. वहीं पदमपुर गांव के डूबे बालक विरेंद्र कुमार यादव का शव मैना पुल के नीचे से बरामद किया गया है.
मां से छुप कर स्नान करने गया था बालक
पुरैनी. थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ामा गांव में मंगलवार की सुबह कड़ामा चौंक के पास संस्कृत विद्यालय के बगल के ड्रेनेज से गांव के शंभू मंडल के 10 वर्षीय पुत्र संतोश कुमार शव मिला. संतोष सोमवार से ही लापता था.
संतोष की मां अन्य महिलाओं के साथ जिउतिया पर्व के दिन उक्त ड्रेनेज में स्नान करने गयी थी. उसके साथ उनका पुत्र संतोष भी गया था. संतोष की मां ने उसे स्नान करवाकर उसे बाहर निकाल दिया. वहीं बालक भी मां से छुपकर फिर से स्नान करने चला गया. इसी क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया.

Next Article

Exit mobile version