सहरसा में मिला एचआइवी पॉजिटिव रोगी
सहरसा सिटी : मंगलवार को इलाज के दौरान स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम एक व्यक्ति की पहचान एचआइवी संक्रमित के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कुछ महीने से बुखार व पेट दर्द की शिकायत करता था. जांच के दौरान वह एचआइवी संक्रमित पाया गया. उसके भाई ने बताया कि पीड़ित हरियाणा […]
सहरसा सिटी : मंगलवार को इलाज के दौरान स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम एक व्यक्ति की पहचान एचआइवी संक्रमित के रूप में की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कुछ महीने से बुखार व पेट दर्द की शिकायत करता था. जांच के दौरान वह एचआइवी संक्रमित पाया गया.
उसके भाई ने बताया कि पीड़ित हरियाणा के हिसार में रहकर तीन वर्षों से राजमिस्त्री का काम करता था. पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसे दो वर्ष का एक बेटा है.
भाई ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व पीड़ित घर से पुन: हरियाणा गया था. उस समय भी वह पेट दर्द की शिकायत करता था. एक सप्ताह पूर्व हालत खराब होने पर किसी तरह घर पहुंचा. सोमवार को उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एचआइवी होने की बात कह सदर अस्पताल भेज दिया.
चिकित्सक ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. चिकित्सक डॉ अखिलेश प्रसाद ने बताया कि मरीज पूर्व से ही एचआइवी से पीड़ित है.