20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक नहीं मिली, तो दी जान

गम्हरिया (मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक के पास बसे मुहल्ले में सोमवार की रात 17 वर्षीय एक किशोर रोशन कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रोशन छह माह पहले से रविंद्र यादव के मकान में किराया पर रह कर पढ़ाई कर रहा था. रोशन घैलाढ़ थाना क्षेत्र से कमलपुर गांव के […]

गम्हरिया (मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक के पास बसे मुहल्ले में सोमवार की रात 17 वर्षीय एक किशोर रोशन कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

रोशन छह माह पहले से रविंद्र यादव के मकान में किराया पर रह कर पढ़ाई कर रहा था. रोशन घैलाढ़ थाना क्षेत्र से कमलपुर गांव के लालेश्वर यादव का पुत्र था.

घटना की सूचना पर पहुंचे गम्हरिया थानाध्यक्ष अध्यक्ष रविकांत कुमार ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया.

जानकारी के अनुसार रोशन कुमार छह माह से गम्हरिया में किराये के घर में रह कर पढ़ाई कर रहा था. पिछले दो दिन पहले वह घर कमलपुर गया था. सोमवार को घर से लौटने के दौरान रोशन ने घर में रखा बाइक गम्हरिया लाना चाहा,
लेकिन परिजनों के मनाही के बाद रोशन बाइक छोड़ कर गम्हरिया आ गया. सुसाइड नोट में लिखी बातों से स्पष्ट होता है कि परिजनों द्वारा बाइक नहीं देने से आक्रोशित युवक ने गुस्से में आत्म हत्या का रास्ता अख्तियार किया.
वहीं जिस घर में रोशन किराये पर रह रहा था.
उस घर में खिड़की व दरवाजा भी नहीं है.
मंगलवार की अहले सुबह मकान मालिक ने युवक को फंदे पर झूलता हुआ देखा और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे रोशन के पिता लालेश्वर यादव व मां विभा देवी ने बताया कि सोमवार को आते वक्त कोचिंग फीस सहित किताब कॉपी के लिए रोशन ने चार हजार रुपया मांगा था, जो दिया गया.
हालांकि मृत युवक के पिता ने थाना में पुत्र के द्वारा आत्महत्या किये जाने का आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक के पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच करेंगी. परिजन के आवेदन पर यूडी केस अंकित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें