नामांकन आज से, प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी

नामांकन आज से, प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी मीडिया कोषांग गठित प्रतिनिधि ,उदाकिशुनगंजअंतिम चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो जायेगा. इसके लिए सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आलमगनर व बिहारीगंज विधान सभा का चुनाव पांच नवंबर को होना. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:23 PM

नामांकन आज से, प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी मीडिया कोषांग गठित प्रतिनिधि ,उदाकिशुनगंजअंतिम चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो जायेगा. इसके लिए सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आलमगनर व बिहारीगंज विधान सभा का चुनाव पांच नवंबर को होना. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को नामांकन शुरू हो जायेगा. उम्मीदवार अपने साथ पांच सहयोगियों को ही साथ लेकर अंदर आ सकेंगे. उन्होंने एनएच 106 से सटे मुख्य गेट दंडाधिकारी को पुलिस बलों के साथ प्रतिनियोजित कर दिया गया. किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. तीन स्थानों का वेरिकेटिंग कर सुरक्षा का इंतजाम किया गया. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी व अधिवक्ताओं को एसडीओ कार्यालय परिसर आने में व अदालती काम के निष्पादन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए अलग मार्ग तय कर दिया गया है. साथ ही समाचार संकलन में मीडिया कर्मियों को परेशानी नहीं हो इसलिए अलग से मीडिया कोषांग का गठन किया गया है. नामांकन प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक चलेगा, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 16 अक्तूबर व अभ्यर्थी 19 अक्तूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकें.

Next Article

Exit mobile version