सरकारी विभागों पर होल्डिंग टैक्स का लाखों रुपये बकाया

सरकारी विभागों पर होल्डिंग टैक्स का लाखों रुपये बकाया बसंतपुर. विभिन्न सरकारी विभागों के ऊपर बकाया लाखों रुपये की होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं होने से वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसे कई सरकारी कार्यालय हैं, जिन पर नगर पंचायत का लाखों रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:23 PM

सरकारी विभागों पर होल्डिंग टैक्स का लाखों रुपये बकाया बसंतपुर. विभिन्न सरकारी विभागों के ऊपर बकाया लाखों रुपये की होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं होने से वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसे कई सरकारी कार्यालय हैं, जिन पर नगर पंचायत का लाखों रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में बकाया है. इनमें सबसे अधिक राशि शीर्ष कार्य प्रमंडल वीरपुर एवं सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय पर बकाया है. शीर्ष कार्य प्रमंडल वीरपुर पर नगर पंचायत का कुल 73 लाख 46 हजार तथा सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय पर 10 लाख 04 हजार 48 रुपये होल्डिंग टैक्स का बकाया है. दोनों कार्यालयों को नगर पंचायत द्वारा बार -बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इतना हीं नहीं जिला पदाधिकारी समेत नगर विकास विभाग के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा भी दोनों विभागों को बकाये राशि के भुगतान का आदेश दिया गया. बावजूद इन दोनों विभाग द्वारा बकाया राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इधर राशि भुगतान नहीं करने की वजह से नगर पंचायत द्वारा इन विभागों को कुर्की -जब्ती की चेतावनी भी दी गयी. लेकिन नतीजा फिर भी सिफर निकला. उपरोक्त विभागों द्वारा बकाया राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है. जिससे नगर पंचायत का कई विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमोल मिश्रा ने बताया कि होल्डिंग टैक्स के रूप में बकाया बड़ी राशि का भुगतान नहीं होने से इस राशि का उपयोग नगर पंचायत क्षेत्र के विकास में नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि इन विभागों द्वारा शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो नियमानुकूल अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version