11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिसूचना जारी नामांकन आज से

अधिसूचना जारी नामांकन आज से फोटो- 10प्रतिनिधि, निर्मली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को नामांकन की अधिसूचना जारी की है. जानकारी देते श्री सिंह ने बताया कि आठ से 15 अक्तूबर के बीच उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के परचे दाखिल किये जायेंगे. 16 अक्तूबर को नामांकन की […]

अधिसूचना जारी नामांकन आज से फोटो- 10प्रतिनिधि, निर्मली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को नामांकन की अधिसूचना जारी की है. जानकारी देते श्री सिंह ने बताया कि आठ से 15 अक्तूबर के बीच उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के परचे दाखिल किये जायेंगे. 16 अक्तूबर को नामांकन की संवीक्षा होगी. जबकि 19 अक्तूबर को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है, जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री सिंह ने संबंधित पदाधिकारी व कोषांग पदाधिकारी को नामांकन शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने व विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. बताया कि नामांकन को लेकर 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये तीनों तरफ बेरिकेडिंग की गयी है. साथ ही इस दौरान सभी उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करें. श्री सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिये उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा तीन गाड़ी ही ला सकते हैं. नामांकन परचा भरने के दौरान चार व्यक्ति ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह व अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें