कोसी में डूबने से दो की मौतबघवा पंचायत के गंडौल गांव में स्नान करने के दौरान घटी घटनासीओ ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग कीप्रतिनिधि, महिषीप्रखंड क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडौल गांव में कोसी नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी. कालीकांत चौधरी का पुत्र कौशल व मदन झा का पुत्र मनीष बुधवार की सुबह नदी में स्नान करने गया था. जहां दोनो की डूबने से मौत हो गयी. नहीं बरामद किया जा सका शवस्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही दसवीं कक्षा के छात्र थे. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया कामिनी देवी ने जलई थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सीओ रमण कुमार वर्मा को देते हुए मृतक परिवार को सहायता देने की मांग की. सीओ ने तत्क्षण ही आपदा से प्रशिक्षित गोताखोरों को शव निकालने के काम में लगाया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद शव नहीं मिल सका. सीओ ने जिला प्रशासन से संपर्क कर शव की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की मांग की है. स्थानीय ग्रामीण संजय यादव, सुशील प्रसाद यादव, दीपक यादव, मो नौशाद, दिनेश मुखिया ने अपनी तरफ से शव की खोजबीन में लगे रहे. इधर महिषी के राजद प्रत्याशी डॉ अब्दूल गफूर ने भी पीड़ित परिजनों से मिल कर सांत्वना जतायी है.
कोसी में डूबने से दो की मौत
कोसी में डूबने से दो की मौतबघवा पंचायत के गंडौल गांव में स्नान करने के दौरान घटी घटनासीओ ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग कीप्रतिनिधि, महिषीप्रखंड क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडौल गांव में कोसी नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी. कालीकांत चौधरी का पुत्र कौशल व मदन झा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है