आरक्षण का समर्थन करती है भाजपा : अमित शाह

आरक्षण का समर्थन करती है भाजपा : अमित शाहभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खगड़िया के परबत्ता व सूर्यगढ़ा के पीरीबाजार में किया सभा को संबोधित लालू के मांस वाले बयान पर चुप क्यों हैं नीतीश व राहुलनीतीश को क्या हक है बिहार का विकास रोकने काप्रभात खबर टोली, परबत्ता/लखीसरायभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:23 PM

आरक्षण का समर्थन करती है भाजपा : अमित शाहभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खगड़िया के परबत्ता व सूर्यगढ़ा के पीरीबाजार में किया सभा को संबोधित लालू के मांस वाले बयान पर चुप क्यों हैं नीतीश व राहुलनीतीश को क्या हक है बिहार का विकास रोकने काप्रभात खबर टोली, परबत्ता/लखीसरायभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर आरक्षण पर भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी आरक्षण के वर्तमान स्वरूप का समर्थन करती है तथा सत्ता में आने पर इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी. नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाना चाहते हैं, पर बिहार को साथ लिये बिना यह संभव नहीं है. इसके लिए शुरुआत हो गयी है. वह खगड़िया के परबत्ता में भाजपा प्रत्याशी रामानुज चौधरी के समर्थन में व लखीसराय के सूर्यगढ़ा भाजपा प्रत्याशी प्रेम रंजन पटेल के पक्ष में चुनाव सभा काे संबोधित कर रहे थे. 25 वर्षों में पीछे चला गया बिहारउन्होंने कहा कि बिहार को गंगा का वरदान हासिल है. यहां के लोग मेधावी और मेहनतकश हैं. देश में प्रतिवर्ष सबसे अधिक आइएएस और आइपीएस इसी प्रदेश से बनते हैं. यहां के लोगों की मेहनत से अन्य प्रदेशों में समृद्धि आयी, लेकिन यहां के लोग गरीब ही रह गये. श्री शाह ने कहा कि इस प्रदेश में 25 वर्षों तक लालू प्रसाद तथा नीतीश कुमार ने राज किया. इस दौरान प्रदेश पीछे चला गया. भाजपा यदि सत्ता में आयी, तो प्रदेश को एक नंबर पर ले जायेंगे. दीवार पर लिखा है जनता का मूडउन्होंने लालू यादव के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें गाय और बकरे के मांस में कोई अंतर नहीं लगता है. नीतीश कुमार और राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वे लालू के इस बयान के साथ हैं कि नहीं. बिहार के 18 जिलों में जनता का मूड देखा है. सामने की दीवार पर लिखा दिखाई पड़ता है कि 8 नवंबर को बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. सभा में अमित शाह के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे भी थे. उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई इस बात की है कि बिहार में केंद्र से सहयोग वाली सरकार बनेगी या केंद्र का विरोध करने वाली सरकार. आपकाे चुनना है कि आप विकास की सरकार चुनेंगे या विनाश की.

Next Article

Exit mobile version