पांचवें चरण का नामांकन

पांचवें चरण का नामांकन मधेपुरा, सिंहेश्वर, बिहारीगंज व आलमनगर विधानसभा के लिए होना है नामांकन सिंहेश्वर व मधेपुरा का सदर अनुमंडल व बिहारीगंव व आलमनगर विधानसभा का उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में होगा नामांकन प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में पांचवें चरण के दौरान सभी चार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. इसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:56 PM

पांचवें चरण का नामांकन मधेपुरा, सिंहेश्वर, बिहारीगंज व आलमनगर विधानसभा के लिए होना है नामांकन सिंहेश्वर व मधेपुरा का सदर अनुमंडल व बिहारीगंव व आलमनगर विधानसभा का उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में होगा नामांकन प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में पांचवें चरण के दौरान सभी चार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. इसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन कार्य पूरा करने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले उम्मीदवार को अपने प्रस्तावक के साथ महज पांच लोगों को ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति रहेगी. जानकारी के अनुसार के उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार सिंह व बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया जायेगा. उधर, सदर अनुमंडल मुख्यालय में सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए डीसीएलआर के पास नामांकन पत्र भरा जायेगा. वहीं मधेपुरा विधानसभा के लिए सदर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार निराला के समक्ष नामांकन दाखिल किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया आठ से 15 अक्तूबर तक चलेगा. वहीं समीक्षा की तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. वहीं नामांकन वापसी की तिथि 19 अक्तूबर व पांच नवंबर को मतदान होगा.

Next Article

Exit mobile version