इधर हेमा की सभा में भगदड़

इधर हेमा की सभा में भगदड़शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने के कारण मची अफरा-तफरीनवगछिया. नवगछिया के मदन अहल्या मैदान में भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार यादव के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करने पहुंची मथुरा सांसद सह अभिनेत्री हेमामालिनी के भाषण के दौरान शॉर्ट सर्किट से सभा स्थल पर लगे साउंड सिस्टम से धुआं निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:56 PM

इधर हेमा की सभा में भगदड़शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने के कारण मची अफरा-तफरीनवगछिया. नवगछिया के मदन अहल्या मैदान में भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार यादव के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करने पहुंची मथुरा सांसद सह अभिनेत्री हेमामालिनी के भाषण के दौरान शॉर्ट सर्किट से सभा स्थल पर लगे साउंड सिस्टम से धुआं निकलने लगा. साउंड सिस्टम से धुआं निकलता देख वहां पर खड़े लोग भागने लगे, जिसके कारण सभा में भगदड़ मच गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगदड़ पर काबू पाने का काफी प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. सभा शुरू होने के दौरान हेमामालिनी जब मंच पर पहुंची, तो मंच संचालक ने उन्हें सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया उसी समय जेनेरेटर का तार टूट गया. साउंड सिस्टम बंद होने के बाद वह कुछ देर तक मंच पर जेनेरेटर ठीक होने का इंतजार करने लगी. थोड़ी देर बाद नया तार लगा कर बिजली की आपूर्ति हुई, तो उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस बीच साउंड सिस्टम में फिर गड़बड़ी आने पर उन्होंने कुछ देर तक बिना साउंड सिस्टम के अदाकारा अंदाज में भी सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version