शशिया महाराज गहबर से 551 कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा
कन्याओं द्वारा कोसी नदी से कलश भरकर शशिया महाराज गहबर में स्थापित किया गया
नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत में शर्मा समाज के द्वारा श्रीश्री 108 महान संत बाबा शशिया महाराज के गहबर से 551 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कन्याओं द्वारा कोसी नदी से कलश भरकर शशिया महाराज गहबर में स्थापित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में विधायक चंद्रहास चौपाल, क्षेत्रीय विधायक गुंजेश्वर साह, पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष बीएन साहनी, पंसस प्रतिनिधि नरेश गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, नागो शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नुनूलाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है