एक वर्ष से पड़ोसी कर रहा था लड़की से दुष्कर्म

सहरसा सिटी : महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी के भेलाही गांव के एक नाबालिग ने अपने पड़ोसी पर एक साल से डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का मामला महिला थाना में दर्ज कराया है. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि मेरे घर के बगल के मो तैयब ने मेरे साथ लगभग एक साल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 3:23 AM

सहरसा सिटी : महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी के भेलाही गांव के एक नाबालिग ने अपने पड़ोसी पर एक साल से डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का मामला महिला थाना में दर्ज कराया है.

दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि मेरे घर के बगल के मो तैयब ने मेरे साथ लगभग एक साल से बहला फुसलाकर एवं लालच देकर दुष्कर्म किया करता था. विरोध करने पर जान मारने की धमकी देता था.

जब मैं अपने मां से शिकायत करती थी तो अभियुक्त मेरे मां को भी जान मारने की धमकी देता था. लगभग तीन माह पूर्व वह गर्भवती हो गयी. जब ये बात अभियुक्त को पता चला तो मेरे परिवार को उनके द्वारा धमकी दी गई कि यदि गर्भपात नही करवाते हो तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसी बात पर मेरे परिवार के द्वारा गर्भपात करवा दिया गया.

उसके बाद भी वह मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा. बीते 10 सितंबर को जबरदस्ती खेत में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर गांव के लोग आने लगे तो वह भाग गया. अभियुक्त ने अपना गलती भी कुछ लोगों के सामने स्वीकार किया.

कुछ समय बाद अभियुक्त व उसका लड़का मो अकबर मेरे घर पर आकर मेरे माता-पिता को धमकी देते कहा कि आवेदन देने पर पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मेडिकल व न्यायालय में बयान करवाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version