दशहरा : 43 वर्ष पुरानी है नव दुर्गा पूजा समिति फोटो- दुर्गा 1 – प्रशांत मोड़ के समीप बनायी जा रही प्रतिमाफोटो- दुर्गा 2 – बनाया जा रहा भव्य पंडाल -प्रशांत मोड़ स्थित नव दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर होती है पूजा-पूजा को लेकर लोगों में उत्साह कायम-मंदिर में रंग-रोगन का कार्य पूर्ण-समिति आयोजित करती है सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रतिनिधि, सहरसा नगरप्रशांत सिनेमा के पास स्थापित नव दुर्गा पूजा समिति की शुरुआत वर्ष 1972 में ही की गयी थी. वर्तमान में यह पूजा समिति शहर का आकर्षण बन चुकी है. समिति के संस्थापक सदस्यों में रहे महाअध्यक्ष पीतांबर झा सहित बनारसी शर्मा, गोपाल गुप्ता व पीपी सिंह के प्रयास से शुरू हुई पूजा भव्य रूप ले चुकी है. पूजा समिति के अध्यक्ष का दायित्व डॉ अनुज कुमार को है. इसके अलावा बालकृष्ण निराला, रुद्रनाथ गुप्ता, पवन तिवारी, सिकंदर साह एवं वेद प्रकाश झा सक्रिय हैं. कोषाध्यक्ष का दायित्व रमेश प्रसाद साह के जिम्मे हैं. इसके अलावा निगरानी समिति का भी गठन किया गया है. जिसमें शशिशेखर सम्राट, टीपू झा सहित स्थानीय युवा शामिल हैं. प्रतिमा का हो रहा निर्माणमंदिर के पुजारी पंडित वेदानंद झा बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष समिति के सहयोग से निष्ठापूर्वक पूजा आयोजित की जाती है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है. जिसे कलाकार राजेंद्र मिस्त्री सहित उनके सहयोगियों द्वारा पूर्ण किया जा रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर समिति द्वारा मैया जागरण भी आयोजित किया जाता है. घरों में भी स्थापित होगा कलश इधर घरों में होने वाले कलशस्थापन के लिए भी लगभग सारी तैयारियां शुरु हो गयी है. घरों को धो कर गंगाजल से शुद्ध कर लिया जाता है. कलश स्थापन के लिए आवश्यक पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ होने लगी है. लोग मिट्टी के कलश, धूप, धूपदानी, दीप के अलावे सालूक, जौ, पान, सुपारी, धुमन, सरर, गुगुल, अगरबत्ती, गायघी, तिल का तेल, कपूर, रूई बत्ती, दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा, हनुमान चालीसा, प्रसाद व अन्य पूजन सामग्री जुटाने में लगे हुए है.
दशहरा : 43 वर्ष पुरानी है नव दुर्गा पूजा समिति
दशहरा : 43 वर्ष पुरानी है नव दुर्गा पूजा समिति फोटो- दुर्गा 1 – प्रशांत मोड़ के समीप बनायी जा रही प्रतिमाफोटो- दुर्गा 2 – बनाया जा रहा भव्य पंडाल -प्रशांत मोड़ स्थित नव दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर होती है पूजा-पूजा को लेकर लोगों में उत्साह कायम-मंदिर में रंग-रोगन का कार्य पूर्ण-समिति आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement