ऑटो पलटने से आधा दर्जन जख्मी

ऑटो पलटने से आधा दर्जन जख्मी फोटो-09कैप्सन- उपचार रत जख्मी प्रतिनिधि,सुपौल स्थानीय पशुपालन अस्पताल के समीप एसएच 66 पर गुरुवार को तेज गति से आ रहे एक ऑटो के पलट जाने से उस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अन्य चार लोगों को भी मामूली चोटें आयी हैं. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:45 PM

ऑटो पलटने से आधा दर्जन जख्मी फोटो-09कैप्सन- उपचार रत जख्मी प्रतिनिधि,सुपौल स्थानीय पशुपालन अस्पताल के समीप एसएच 66 पर गुरुवार को तेज गति से आ रहे एक ऑटो के पलट जाने से उस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अन्य चार लोगों को भी मामूली चोटें आयी हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. ऑटो सदर प्रखंड के बरैल गांव से सुपौल की ओर आ रहा था. पशुपालन अस्पताल के समीप एक बच्चे को बचाने के क्रम में ऑटो सड़क पर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि रफ्तार की वजह से अनियंत्रित ऑटो सड़क पर तीन बार पलटी. ऑटो पलटने से उस पर सवार राजीव कुमार सिंह बरैल, संजय कुमार जगतपुर, सिंंहेश्वर साह बरैल, मधु कुमारी सुपौल, दुखी मिस्त्री बरैल, श्यामा देवी बरैल एवं रीना देवी बरैल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया.

Next Article

Exit mobile version