वद्यिुत सुविधा से वंचित ग्रामीणों ने दी वोट बहष्किार की चेतावनी

विद्युत सुविधा से वंचित ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत बैरो पंचायत के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था शीघ्र बहाल करने की मांग की है. साथ ही समस्या के त्वरित निदान नहीं होने की स्थिति में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:45 PM

विद्युत सुविधा से वंचित ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी प्रतिनिधि,सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत बैरो पंचायत के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था शीघ्र बहाल करने की मांग की है. साथ ही समस्या के त्वरित निदान नहीं होने की स्थिति में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि आजादी के 68 वर्ष हो जाने के बावजूद पंचायत क्षेत्र का पलासपुर, शाहपुर, श्यामपुर, चौठमपुर, झंझापुर, पहारपुर व झखराही टोला में बसे करीब पांच हजार की आबादी विद्युत सुविधा से पूरी तरह वंचित है. समस्या के बाबत पूर्व में वरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व विद्युत मंत्री से इन टोलों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने की मांग की जा चुकी है. लेकिन दुर्भाग्य है कि ना तो सरकारी विभाग के अधिकारी और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए पहल की है, जो ग्रामीणों के प्रति उनकी संवेदन हीनता व लापरवाही को दरशाता है. ग्रामीणों ने कहा है कि ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि समस्या का अगर त्वरित निदान नहीं किया गया तो वे वर्तमान विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने को विवश होंगे. मांग करने वालों में आदित्य कुमार सिंह, सुभाष कुमार, सत्य नारायण कामत, प्रभाष कुमार, अरुण कुमार, संजय सादा, धीरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, गुड्डी कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version