19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी ग्रह साथ नहीं, पहली पूजा से होगा नामांकन

अभी ग्रह साथ नहीं, पहली पूजा से होगा नामांकन -12 अक्तूबर से करायेंगे प्रत्याशी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-8 से 15 अक्तूबर तक है नामांकन की तिथि-पितृ पक्ष के बाद परचा भरेंगे प्रत्याशीदीपांकर / सहरसादुनिया को चांद पर ले जाने की बात परंपरावादी और अंधविश्वास के ताने बाने को तोड़ आधुनिकता के साथ आगे चलने […]

अभी ग्रह साथ नहीं, पहली पूजा से होगा नामांकन -12 अक्तूबर से करायेंगे प्रत्याशी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-8 से 15 अक्तूबर तक है नामांकन की तिथि-पितृ पक्ष के बाद परचा भरेंगे प्रत्याशीदीपांकर / सहरसादुनिया को चांद पर ले जाने की बात परंपरावादी और अंधविश्वास के ताने बाने को तोड़ आधुनिकता के साथ आगे चलने की प्रेरणा देने के संदर्भ में कही जाती है. इस मामले में हमारे नेतृत्वकर्ता यानि जनप्रतिनिधियों को हमारा आदर्श माना जा सकता है. लेकिन हमारे लगभग सारे जनप्रतिनिधि भी अंधविश्वास और धार्मिक भावनाओं से भरे परे हैं, ऐसा प्रतीत होता है. जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए नामांकन की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी गयी है. जिला मुख्यालय में सदर एसडीओ कार्यालय और सिमरी बख्यिारपुर में अनमुंडल कार्यालय में दो नामांकन केंद्र बनाया गया है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्तूबर से पहले इन दोनों जगहों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया जायेगा. दुर्गा पूजा से शुरू करेंगे नामांकनकोसी व सीमांचल का इलाका शुरू से सांस्कृतिक व धार्मिक रूप से भी काफी समृद्ध रहा है. यहां के अधिकांश क्षेत्रों में हर काम में शुभ-अशुभ व ग्रह नक्षत्र के अनुसार निर्णय लिए जाते रहे हैं. शायद ऐसा ही कुछ चुनाव के इस नामांकन में भी दिख रहा है. कोसी-सीमांचल-मिथिलांचल में पितर पक्ष में कोई भी काम करना शुभ नहीं माना जाता. 12 अक्तूबर की सुबह पितृ पक्ष खत्म होगा. 12 अक्तूबर से दुर्गा पूजा भी शुरू हो जायेगी. इस दिन से विभिन्न दल व निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जायेगा. पंडित विश्वंभर झा कहते हैं कि दुर्गा पूजा की शुरुआत से ही अच्छे योग की शुरुआत हो जाती है. कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराने के संबंध में राय ली है. मेरे द्वारा 15 अक्तूबर से पहले 12 व 14 अक्तूबर की तिथि को नामांकन के लिए उपयुक्त बताया गया है. 14 को होगा सर्वाधिक नामांकनपहली पूजा के दो दिन बाद तीसरी पूजा बुधवार को सर्वाधिक प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन करने की सूचना है. इस दिन सहरसा विधानसभा से एनडीए गठंबंधन के भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन, सिमरी बख्यिारपुर से महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव, महिषी से एनडीए के रालोसपा प्रत्याशी चंदन बागची, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान अपना नामांकन करेंगे. जबकि 12 अक्तूबर को सहरसा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अरूण यादव, सोनवर्षा से महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी विधायक रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर से निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन, महिषी से निर्दलीय प्रत्याशी अरूण यादव, वामदल के प्रत्याशी विनोद कुमार, 13 अक्तूबर को सिमरी बख्तियारपुर में जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव, 15 अक्तूबर को एनडीए के लोजपा प्रत्याशी युसुफ सलाउद्दीन अपना नामांकन परचा भरेंगे. इसके अलावा अगले दो से तीन दिनों में कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें