नामांकन जुलूस से यातायात बाधित हुआ तो प्राथमिकी
नामांकन जुलूस से यातायात बाधित हुआ तो प्राथमिकी फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – समाहरणायल के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी विधानसभा चुनाव में नामांकन से संबंधित आचार संहिता व विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहाप्रतिनिधि, मधेपुराजिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन गुरुवार […]
नामांकन जुलूस से यातायात बाधित हुआ तो प्राथमिकी फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – समाहरणायल के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी विधानसभा चुनाव में नामांकन से संबंधित आचार संहिता व विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहाप्रतिनिधि, मधेपुराजिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया. मधेपुरा तथा सिंहेश्वर सुरक्षित विधानसभा के लिए मधेपुरा अनुमंडल कार्यालय में व आलमनगर तथा उदाकिशुगनंज विधानसभा क्षेत्र के लिए उदाकिशुगनंज अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी़ नामांकन की प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नियमानुसार ही गाड़ियों का उपयोग करें. अगर यहां-वहां गाड़ियां खडी करने या जुलूस के दौरान यातायात बाधित होता है तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मो सोहैल ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रत्याशियों से आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करने कहा़ उन्होंने निर्धारित स्थल पर ही गाडी पार्किंग करने कहा़ प्रेस वार्ता में विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा विस 73 के आरओ सह एसडीएम संजय कुमार निराला ने नामांकन की तैयारी की जानकारी दी़ आलमनगर 70 के आरओ सह डीसीएलआर विनय कुमार सिंह ने बिहारीगंज 71 के आरओ सह एसडीएम मुकेश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर वहां की जानकारी दी़ सिंहेश्वर 72 के आरओ सह डीसीएलआर रविशंकर शर्मा ने भी तैयारी के बाबत बताया़ प्रेस वार्ता में एडीएम अबरार अहमद कमर, डीडीसी मिथिलेश कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार, डीपीआरओ कृष्ण मोहन प्रसाद, सहायक अखिल कुमार झा आदि मौजूद थे़ नामांकन के लिए बना हेल्प डेस्क जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है़ मधेपुरा अनुमंडल कार्यालय में हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी गम्हरिया बीडीओ पूजा कुमारी को दी गयी है़ यहां प्रत्याशियों को नामांकन से संबंधित सभी जानकारी दी जायेगी़ प्रत्याशियों के लिए एकल खिड़कीप्रत्याशियों को चुनाव के दौरान विभिन्न स्वीकृति के लिए भाग दौड़ न करना पड़े इसके लिए एकल खिड़की की व्यवस्था की गयी है़ जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को जुलूस, सभा, वाहन, लाउडस्पीकर आदि की स्वीकृति के लिए एकल खिड़की व ऑन लाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है़ यह व्यवस्था सभी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में होगी़ यहां 36 घंटे के अंदर अनुमति प्रदान की जायेगी़ इस व्यवस्था के तहत प्रखंड स्तर के एक पदाधिकारी तथा एक पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ इसकी जिम्मेदारी सभी आरओ तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय की होगी़ खर्च पर रहेगी नजरचुनाव में प्रत्याशियों की ओर से किये जा रहे खर्च पर नजर रखने के लिए 13 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है़ इसके अलावा चार सहायक व्यय प्रेक्षक, चार लेखा दल, 13 फ्लाइंग स्क्वायड, 14 वीडिया सर्विलांस टीम, चार वीवीटी दल का गठन किया गया है़ सभी जगहों पर वाहन की जांच की जायेगी, 50 हजार रुपये लेकर चलना अधिकतम सीमा होगी़ इससे अधिक पाये जाने पर जांच के दायरे में आयेंगे़ सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे असमान्य लेनदेन होने पर उसकी सूचना प्रतिदिन जिला व्यय कोषांग को देंगे़ 11 लाख 88 हजार 633 मतदाताओं के हाथ निर्णय मधेपुरा. जिले में पांचवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव का नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया़ पहले दिन एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में इस बार 11 लाख 88 हजार 633 मतदाता अपने-अपने विधायक के भविष्य का निर्णय लेंगे़ 70 -आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 13 हजार तीन सौ 46 है़ इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 63 हजार आठ सौ 94 है़ स्त्री मतदाता एक लाख 49 हजार तीन सौ है. अन्य मतदाता की संख्या पांच व सर्विस वोटर की संख्या 187 है़ 71- बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 84 सी हजार एक सौ 35 है़ इनमें पुरुष वोटर एक लाख 47 हजार एक सौ 95, महिला वोटर एक लाख 36 हजार सात सौ 60, अन्य वोटर आठ तथा सर्विस वोटर की संख्या 172 है़72- सिंहेश्वर -अजा – सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 85 हजार नौ सौ 54 है़ इनमें पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 49 हजार 21 है़ महिला मतदाता की संख्या एक लाख 36 हजार सात सौ 53 है़ अन्य वोटर की संख्या नौ तथा सर्विस वोटर 171 है. 73- मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख पांच हजार एक सौ 98 है़ इनमें पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 98 हजार नौ सौ 46 है़ वहीं महिला मतदाता की संख्या एक लाख 35 हजार आठ सौ 53 है़ अन्य वोटर की संख्या 10 है और सर्विस वोटर 309 है. 1107 मतदान केंद्रजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 1107 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. आलमनगर विस क्षेत्र के उदाकिशुनगंज प्रखंड में 58, पुरैनी में 53, आलमनगर में 91 और चौसा में 77 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सहायक मतदान केंद्र की संख्या 11 हैं. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में 266 मतदान केंद्र हैं. इनमें से मुरलीगंज में 78, बिहारीगंज में 70, ग्वालपाडा में 68 तथा उदाकिशुनगंज में 39 व सहायक मतदान केंद्र की संख्या 11 है़ सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 267 मतदान केंद्र है. इनमें से सिंहेश्वर प्रखंड में मतदान केंद की संख्या 72, शंकरपुर में 59, कुमारखंड में 125 तथा सहायक मतदान केंद्र की संख्या 11 है़ मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की संख्या 284 है़ इनमें से गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में 46, घैलाढ में 49, मधेपुरा में 145, मुरलीगंज में 32 तथा सहायक मतदान केंद्र की संख्या 12 है़ रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद रहेगामधेपुरा़ जिले में भयमुक्त व शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की हिदायत देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मो सोहैल ने कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है़ इस दौरान किसी भी प्रकार के सभा, नुक्कड़ सभा आदि के लिए विधिवत अनुमति की आवश्यकता होगी़ रात दस बजे से सुबह छह बजे तक किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर बंद रहेगा़ हालांकि धार्मिक कार्यक्रम एवं शादी समारोह पर ये पाबंदी लागू नहीं होगी़ उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार के आग्नेयस्त्रों का सत्यापन करा लिया गया है़ वैसे लोग जो चुनाव कार्य में बाधा डाल सकते हैं या जिनका पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड रहा है, समीक्षा के बाद वैसे लोगों को आग्नेयस्त्र जमा करने का निर्देश दिया गया है़ अब तक 170 आग्नेस्त्र जमा कराया गया है़ 107 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्तचुनाव के लिए 107 सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है़ इनसे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर चुनाव कार्य में अर्धसैनिक बल या पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी़ वहीं 107, 113 तथा 116 के अधीन भी कार्रवाई की जा रही है़ मतदान के बाद अपना देख सकेंगे मतदाताजिला निर्वाचन पदाधिकारी मो सोहैल ने बताया कि इस बार यह व्यवस्था की गयी है कि मतदाता मतदान के बाद देख सकेंगे कि मतदान उसी प्रत्याशी को हुआ है जिन्हें वोट दिया गया है़ हालांकि यह व्यवस्था इस बार केवल मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर यह व्यवस्था की गयी है़ इसे वीवीपैट के नाम से जाना जाता है़ समाधान से करें शिकायतचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत चुनाव आयोग को सीधे साफ्टवेयर के जरिये की जा सकती है़ डीएम ने बताया कि समाधान के नाम का यह साफ्टवेयर चुनाव आयोग की वेबसाइट से लैपटॉप पर अपलोड किया जा सकता है़ वहीं स्मार्ट फोन पर भी इसके एप्प को लोड किया जा सकता है़ इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर टॉल फ्री नंबर 18003456350 पर भी शिकायत की जा सकती है़ शिकायत करने के अन्य विकल्पों का इंतजाम भी किया जा रहा है़