सोशल साइट के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने की तैयारी

सोशल साइट के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने की तैयारी व्हाट्स एप्प पर सर्वश्रेष्ठ स्लोगन देने वाले प्रतिभागियों होंगे पुरस्कृत चुनाव मधेपुरा के नाम से बनायी गयी फेस बुक पेज, इस पर भी की जा सकेगी षिकायत मधेपुरा़ जिले में मतदान की प्रक्रिया ही हाइटेक नहीं हो रही बल्कि जागरूकता के लिए भी सोशल साइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:32 PM

सोशल साइट के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने की तैयारी व्हाट्स एप्प पर सर्वश्रेष्ठ स्लोगन देने वाले प्रतिभागियों होंगे पुरस्कृत चुनाव मधेपुरा के नाम से बनायी गयी फेस बुक पेज, इस पर भी की जा सकेगी षिकायत मधेपुरा़ जिले में मतदान की प्रक्रिया ही हाइटेक नहीं हो रही बल्कि जागरूकता के लिए भी सोशल साइट का उपयोग किया जा रहा है़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो सोहैल ने कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है़ इस अभियान के तहत मतदाताओं के विभिन्न आयुवर्ग व श्रेणी के अनुसार अलग-अलग कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ स्मार्ट फोन पर व्हाट्स एप्प की लोकप्रियता को देखते हुए ‘स्लोगन फॉर वोट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा़ इसमें तीन सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को चुन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा़ जल्दी ही व्हाट्स एप्प का नंबर जारी कर दिया जायेगा़ वहीं दूसरी ओर ‘चुनाव मधेपुरा’ के नाम से एक फेसबुक पेज ‘ भी बनाया गया है़ इस पर चुनाव से संबंधित सभी जानकारी, वीडियो उपलब्ध होगा़ इस पर प्राप्त शिकायतों पर समीक्षा के बाद कार्रवाई कवहीं दूसरी ओर ‘चुनाव मधेपुरा’ के नाम से एक फेसबुक पेज ‘ भी बनाया गया है़ इस पर चुनाव से संबंधित सभी जानकारी, वीडियो उपलब्ध होगा़ इस पर प्राप्त शिकायतों पर समीक्षा के बाद कार्रवाई भी की जायेगी़वहीं जिले में महिला वोटरों एवं विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है़ कला जत्था के साथ इवीएम प्रदर्शन-मतदान की प्रक्रि या समझाने के लिए मोबाइल वाहन की व्यवस्था की गयी है़ चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ‘विश्वास कार्यक्रम’ भी चलाया जायेगा़ ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें इसके लिए जिले में लगने वाले हाट और बाजार में प्रचार कार्यक्रम चलाया जायेगा़ वहीं ग्रीन वोटर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जायेगा़ जिले के विभिन्न पंचायतों में चौपालों पर शाम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फिल्म भी दिखायी जायेगी़ मतदान के दिन सबसे अधिक उम्र के प्रथम वोटर एवं सबसे कम उम्र के प्रथम वोटर को सम्मानित किया जायेगा़ पांचवें चरण में होगा मधेपुरा में चुनावमधेपुरा. मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान पांचवें चरण में संपन्न होगा़ इसके बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो सोहैल ने बताया कि जिले में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन किया जाना है़ आठ अक्तूबर गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया. नामांकन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है़ संवीक्षा की तिथि 16 अक्तूबर है़ नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर है़ मतदान की तिथि पांच नवंबर है़ वहीं मतगणना आठ नवंबर को होगी़ निर्वाचन समाप्ति की अंतिम तिथि 12 नवंबर है़

Next Article

Exit mobile version