प्रखंड के विभन्नि क्षेत्र में निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक प्रतिनिधि, आलमनगरमतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य व शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए पंचायत लोक शिक्षा केंद्र के द्वारा बड़गांव से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व वरीय प्रेरक मनोज कुमार व प्रेरक रूबी देवी ने किया. जागरूकता रैली को मध्य […]
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक प्रतिनिधि, आलमनगरमतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य व शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए पंचायत लोक शिक्षा केंद्र के द्वारा बड़गांव से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व वरीय प्रेरक मनोज कुमार व प्रेरक रूबी देवी ने किया. जागरूकता रैली को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयकांत मंडल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में टोला सेवक इंदल ऋषिदेव, अखिलेश रजक, तेज नारायण ऋषिदेव, रूपम कुमारी, निरंज,मनोज, मुकेश, गोपाल, वरुण, विनोद रजक, स्वयंसेवक फुलजहां, भीटी व नवसाक्षर उपस्थित थे. साथ ही मध्य विद्यालय तरसुआ बड़गांव के शिक्षक गण व छात्र-छात्रा कॉडिनेटर सुनील कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक गण, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता संजय कुमार राय सहित अनेक साक्षरता कर्मी ने भाग लिया.आलमनगर पूर्वी में निकला रैली वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत आलमनगर पूर्वी पंचायत के लोक शिक्षक केंद्र द्वारा वरीय प्रेरक अवधेश कुमार यादव व टोला सेवक सह प्रेरक,नवसाक्षर महिलाओं सभी भीटी ने मिल कर मतदाता जागरकता रैली निकाली. रैली को प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला पूर्व के प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार साह ने रवाना किया. रैली में टोला सेवक, रणविजय कुमार, मिथिलेश ऋषिदेव, राजकुमार ऋषिदेव, प्रेरक सारिका कुमारी, दिलीप ऋषिदेव, मानिक चंद्र ऋषिदेव व समाज सेवी रिंटु कुमार प्रिंस आदि ने भाग लिया. मतदाताओं को किया जागरूक फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – जागरूकता रैली में शामिल शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जिरवा मधैली के प्रेरक द्वारा मतदाता जागरूकता रैली अभियान का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया अनिता देवी ने मतदाताओं को कहा की पांच नवंबर को पहले आपलोग मतदान करेंगे फिर घर का काम का संकल्प ले . मौके पर वरीय प्रेरक रेणु कुमारी, मुकेश कुमार, ग्रामीण गणेश यादव, मोजी लाल, शर्मा माला देवी, विलो यादव, अनमोल यादव, पोलु ऋषिदेव, जय नारायण यादव, फनीलाल शर्मा आदि मौजूद थे.