बीस माह से नही मिला प्रोत्साहन राशि, ममता कार्यकर्ता परेशान

बीस माह से नही मिला प्रोत्साहन राशि, ममता कार्यकर्ता परेशान सुपौल बीते बीस माह से सदर अस्पताल में पदस्थापित ममता कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. राशि भुगतान को लेकर कार्यकर्ताओं समाहरणालय में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय किये जाने की मांग की है. दरबार को दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

बीस माह से नही मिला प्रोत्साहन राशि, ममता कार्यकर्ता परेशान सुपौल बीते बीस माह से सदर अस्पताल में पदस्थापित ममता कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. राशि भुगतान को लेकर कार्यकर्ताओं समाहरणालय में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय किये जाने की मांग की है. दरबार को दिये आवेदन में ममता कार्यकर्ताओं ने बताया है कि सदर अस्पताल में 19 ममता कार्यकर्ता रोस्टर के मुताबिक कार्य कर रही है. विभागीय मानदंड अनुरूप सदर अस्पताल में गर्भवती व प्रसव महिलाओ की देख रेख को लेकर सौ -सौ रुपये का प्रोत्साहन राशि ममता कार्यकर्ताओं दिया जाना है. उक्त राशि को प्रत्येक महीने के अंत में सभी ममता कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जाता है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण मार्च 2014 से अब तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही किया गया है. जिस कारण ममता कार्यकर्ताओं के बीच भुखमरी की स्थिति आन पड़ी है. दरबार को दिये हस्ताक्षर युक्त आवेदन में मनोरमा देवी, सरस्वती देवी, रीना कुमारी, शीला कुमारी, ममता देवी, कौशल्या देवी भारती देवी, चुन्नी देवी, आशा देवी, किरण देवी, प्रभावती देवी सहित अन्य के नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version