राजद प्रत्याशी ने भरा नामांकन का परचा
राजद प्रत्याशी ने भरा नामांकन का परचा फोटो-10कैप्सन- नामांकन दाखिल करते राजद प्रत्याशी जहूर आलम प्रतिनिधि, वीरपुर छातापुर विधानसभा क्षेत्र से महा गंठबंधन के उम्मीदवार मो जहूर आलम ने शुक्रवार को 45 छातापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. श्री आलम ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के कार्यालय वेश्म में अपने […]
राजद प्रत्याशी ने भरा नामांकन का परचा फोटो-10कैप्सन- नामांकन दाखिल करते राजद प्रत्याशी जहूर आलम प्रतिनिधि, वीरपुर छातापुर विधानसभा क्षेत्र से महा गंठबंधन के उम्मीदवार मो जहूर आलम ने शुक्रवार को 45 छातापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. श्री आलम ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के कार्यालय वेश्म में अपने अधिवक्ता बैद्यनाथ लाल दास के साथ पहुंच कर नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के बाहर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड कार्यालय बसंतपुर मोड़ से ही बैरियर लगा कर बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद श्री आलम अपने समर्थकों के बीच पहुंचे. जहां लोगों ने राजद उम्मीदवार को फुल -माला से लाद कर उनका अभिनंदन किया. मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए राजद उम्मीदवार जहूर आलम ने कहा कि आम जनता के लिए समर्पित महा गंठबंधन की सरकार सत्ता में एक बार फिर काबिज होकर जनता की भलाई के लिए काम करेगी. नामांकन प्रक्रिया के समय अनुमंडल कार्यालय के बाहर महा गंठबंधन समर्थक जुटे थे.