एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ

एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ बसंतपुर. भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ भीमनगर बाजार के सहरसा चौक स्थित ज्योति स्टूडियो परिसर में किया गया. केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय मधेपुरा के शाखा प्रबंधक सह आरबीएफआइ वीएन झा ने किया. इस अवसर पर मौजूद ग्राहकों को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ बसंतपुर. भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ भीमनगर बाजार के सहरसा चौक स्थित ज्योति स्टूडियो परिसर में किया गया. केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय मधेपुरा के शाखा प्रबंधक सह आरबीएफआइ वीएन झा ने किया. इस अवसर पर मौजूद ग्राहकों को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए ही ग्राहक सेवा केंद्र को खोला गया है. ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना बैंक कर्मियों की जवाबदेही है. सेवा केंद्र के खुलने से ग्राहकों की बहुत सारी परेशानियां दूर होंगी. मौके पर उपस्थित भीमनगर एसबीआइ के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र खुलने से बैंक के ग्राहकों का कार्य कम समय में निष्पादित होगा. पूर्व में ग्राहकों को मुख्य शाखा पर ही निर्भर रहना पड़ता था. अब छोटे-छोटे कार्यों के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया सुधीर सिंह, समाजसेवी शत्रुघ्न दास, अरुण कुमार राय, शंभू कुमार पासवान शशि, सुबोध सिंह, सूरज कुमार, क्षत्रपति आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version