मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली बाइक रैली
मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली बाइक रैली फोटो – 11कैप्सन – रैली को निकलते बाइक सवारकिसनपुर. मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर से शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में क्षेत्र के साक्षर भारत मिशन कर्मी, अक्षर आंचल कार्यकर्ता, शिक्षा सेवी सहित अन्य ने हिस्सा लिया. बीडीओ अलीशा कुमारी ने झंडी दिखा कर […]
मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली बाइक रैली फोटो – 11कैप्सन – रैली को निकलते बाइक सवारकिसनपुर. मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर से शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में क्षेत्र के साक्षर भारत मिशन कर्मी, अक्षर आंचल कार्यकर्ता, शिक्षा सेवी सहित अन्य ने हिस्सा लिया. बीडीओ अलीशा कुमारी ने झंडी दिखा कर रवाना किया. बैनर , पोस्टर से सजी इस रैली को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे, गांव- मुहल्ले का भ्रमण कराया गया, ताकि चुनाव में शत प्रतिशत वोट गिरायी जा सके. रैली में शामिल कर्मियों ने बताया कि सरकारी महकमों द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाने से मतदाताओं में वोट के प्रति उत्साह पनपता है. बीइओ रामचंद्र यादव व केआरपी वीरेंद्र प्रसाद देव के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में शौकत आलम, उमेश यादव, संजीव शर्मा, अवधेश यादव, प्रवीण कुमार पवन, विजय कुमार सुमन, जहूर उद्दीन, अबुल कलाम, विनोद कुमार, राकेश कुमार रंजन, उपेंद्र पासवान, सोनू झा, सतनजीव झा, विंदेश्वरी ठाकुर, पवन सिंह, सोगन राम, रंजीत राम आदि शामिल थे.