दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठकपुरैनी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था कायम करने व सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसआइ बीराम ने की. बैठक में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठकपुरैनी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था कायम करने व सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसआइ बीराम ने की. बैठक में उपस्थित जनों से सामाजिक सद्भाव व शांति बनाये रखने की अपील करते हुए दोनों समुदाय के लोगों से शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. .साथ ही विभिन्न स्थानों पर मनाये जाने वाले दुर्गापूजा के दौरान मेला परिसर में उपयुक्त पुलिस बलों की तैनाती करने के अलावे प्रखंड क्षेत्र में गहन गश्ती करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया चंदेश्वरी राम, पंसस भूप नारायण झा, मो जुबेर, मो अख्तर, मो जैनुल आब्दीन, संजय सहनी, गौरी यादव, हिमांशु कुमार, मुकेश झा, रौशन कुशवाहा, रामचंद्र पंडित, दिनेश पासवान, मुन्ना यादव, अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version