पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार छातापुर. जुलाई माह में गर्भवती महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया है. स्थानीय प्रशासन से न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामला भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार छातापुर. जुलाई माह में गर्भवती महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया है. स्थानीय प्रशासन से न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामला भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज गांव का है. आवेदन के अनुसार, घटना के दिन पड़ोस के वीर प्रसाद मुखिया, विकास मुखिया, रंजीत मुखिया, कैली देवी, धनेश्वरी देवी, उर्मिला देवी, कान्हा मुखिया, रवीना मुखिया, राज कुमार मुखिया, बुचिया देवी आदि मिल कर उनके निजी जमीन में लगे केले के पौधों को काट कर गड्ढा खोद रहे थे. मौके पर सुंदरी देवी की गर्भवती पुत्री चंद्रिका देवी तथा दो छोटी पुत्री मना करने पहुंचीं, तो उन लोगों ने गाली गलौज किया, फिर बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद भीमपुर थाने के सअनि सुरेश यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और उनकी अचेत गर्भवती पुत्री को स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां पीड़िता ने समय से पूर्व ही एक मृत नवजात को, जबकि दूसरे को जीवित अवस्था में जन्म दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जीवित बच्चे के साथ चोटिल पीड़िता को पीएचसी छातापुर ले जाने की सलाह दी. पीएचसी छातापुर में उपचार के बाद वापस घर पहुंचने के चंद दिनों बाद दूसरे नवजात की भी मौत हो गयी. पीड़िता कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सहयोग करने के उद्देश्य से पहले मृत नवजात को चार दिनों तक सहेज कर रखा और घटना क्रम की जानकारी भी पुलिस को दी जाती रही. पर, कार्रवाई नहीं होता देख, उन्होंने मृत दोनों नवजात बच्चों को दफना दिया. अब पीड़िता को एसपी के आश्वासन से न्याय मिलने की आस जगी है.

Next Article

Exit mobile version