पानी में डूबने से दो की मौत

पानी में डूबने से दो की मौत बनमा इटहरी. जमालनगर पंचायत के वास्तानगर गांव के 13 वर्षीय अजय कुमार ठाकुर पिता संजय ठाकुर एवं 14 वर्षीय नीरज कुमार पिता निर्मल महतो की शौच के क्रम में पानी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार करबला पार के पास शौच करने के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

पानी में डूबने से दो की मौत बनमा इटहरी. जमालनगर पंचायत के वास्तानगर गांव के 13 वर्षीय अजय कुमार ठाकुर पिता संजय ठाकुर एवं 14 वर्षीय नीरज कुमार पिता निर्मल महतो की शौच के क्रम में पानी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार करबला पार के पास शौच करने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही निवर्तमान विधायक रत्नेश सादा ने पीडि़त परिजन से मिल सांत्वना दी है.

Next Article

Exit mobile version