13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय टीम हस्सिा बनना चाहते टेटे चैंपियन

राष्ट्रीय टीम हिस्सा बनना चाहते टेटे चैंपियन फोटो – मधेपुरा 10,11,12,13कैप्शन – (नोट- फोटो में नंबर और नाम लिखा हुआ है)प्रतिनिधि, मधेपुरा राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में चैंपियन बन कर उभरे मधेपुरा के छात्रों का शनिवार को समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि राज्य स्तर पर पटना में आयोजित टेबुल […]

राष्ट्रीय टीम हिस्सा बनना चाहते टेटे चैंपियन फोटो – मधेपुरा 10,11,12,13कैप्शन – (नोट- फोटो में नंबर और नाम लिखा हुआ है)प्रतिनिधि, मधेपुरा राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में चैंपियन बन कर उभरे मधेपुरा के छात्रों का शनिवार को समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि राज्य स्तर पर पटना में आयोजित टेबुल टेनिस टूर्नामेंट में राज्य के 32 स्कूलों के प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देकर विजेता बने हॉलीक्रॉस स्कूल इन छात्रों ने मधेपुरा का परचम लहराया है. सम्मान समारोह के दौरान हॉलीक्रॉस स्कूल के वर्ग नौ के छात्र और शहर के विद्यापुरी मुहल्ला निवासी विजेता छात्र हिमांशु सराफ ने कहा कि वह अंतर राष्ट्रीय स्तर पर टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मधेपुरा का नाम रौशन करना चाहता है. दूसरे विजेता भिरखी निवासी वर्ग दस के छात्र मास्टर शिवम ने भी नेशनल टीम का हिस्सा बन कर भारत के लिए मेडल जीतने की ख्वाहिस जाहिर की. सुखासन रोड निवासी चैंपियन विपुल राज ने बताया कि सिर्फ टेबुल टेनिस ही नहीं मधेपुरा के छात्र अन्य खेल में भी राज्य और देश का नाम रौशन कर सकें. लक्ष्मीपुर मुहल्ला निवासी हर्ष राज भदौरिया ने बताया कि रोज डेढ से दो घंटे तक टेबुल टेनिस खेल कर अपना अभ्यास करते है. राज्य स्तर के खिलाड़ी के रूप में उभरे मधेपुरा की नई प्रतिभाओं ने बताया कि अगर अवसर मिलता रहा तो खेल को अपना करियर बनाना चाहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें