टेलीफोन खंभा से परेशानी

टेलीफोन खंभा से परेशानी सहरसा नगरशहर के विभिन्न मोहल्लों में अनावश्यक रुप से सड़क किनारे पूर्व में लगाये गये टेलीफोन खंभे परेशानी का सबब बनने लगे हैं. ज्ञात हो कि अधिकांश खंभे को टेलीफोन कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद जस का तस छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व के समय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

टेलीफोन खंभा से परेशानी सहरसा नगरशहर के विभिन्न मोहल्लों में अनावश्यक रुप से सड़क किनारे पूर्व में लगाये गये टेलीफोन खंभे परेशानी का सबब बनने लगे हैं. ज्ञात हो कि अधिकांश खंभे को टेलीफोन कनेक्शन नहीं रहने के बावजूद जस का तस छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व के समय में खाली जमीन में लगाये गये टेलीफोन खंभे वर्तमान में सड़क के मध्य आ चुके हैं. कृष्णा नगर के लोगों ने दूरसंचार विभाग से अनावश्यक रुप से लगे खंभे को जनहित में हटाने की मांग की है. शाम होते ही छाने लगता है अंधेरासहरसा नगरनगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य बाजार व मोहल्ले में लगाये गये अधिकांश वैपर लाइट खराब हो चुके हैं. शाम होते ही आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होने लगती है. ज्ञात हो कि वैपर लगाने में नप से लाखों की राशि खर्च करने के बावजूद प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ महापर्व को देखते नप अधिकारी को त्वरित कवायद करनी चाहिए. विश्रामालय बनाने की मांगसहरसा नगरसहरसा जंक्शन पर रोजाना हजारों की तादाद में यात्रियों का आवागमन होता है. इसके बावजूद विश्रामालय का आकार नहीं बढ़ाया गया है. ज्ञात हो कि लंबी दूरी की ट्रेन जनसेवा व जनसाधारण एक्सप्रेस में क्षेत्र के हजारों मजदूर रोजाना पंजाब तक की यात्रा के लिए पहुंचते हैं. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग देर रात ही स्टेशन पहुंच जाते हैं. लेकिन विश्रामालय में जगह नहीं होने के कारण उन लोगों को प्लेटफार्म के अलावा परिसर में रात बितानी पड़ती है. यात्रियों ने रेल विभाग से विश्रामालय निर्माण कराने की मांग की है. संवर्द्धन पास नियोजित शिक्षकों ने प्रमाणपत्र की मांग की सहरसा शहर. प्रारंभिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव निरंजन कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेश कुमार देव से मिल वेतन निर्धारण के लिए संवर्द्धन पास शिक्षकों को प्रमाणपत्र देने की मांग की. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अप्रैल 2015 में लगभग आठ सौ नियोजित शिक्षकों ने संवर्द्धन परीक्षा पास की है. जिसका प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के कारण इन शिक्षकों को नये वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पायेगा. ऐसे में प्रमाणपत्र की जरूरत है. इस बाबत डीपीओ स्थापना दिनेश कुमार देव ने बताया कि इग्नू से संवर्द्धन परीक्षा पास होने वाले शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ अवश्य मिलेगा. इसके लिए डीपीओ स्थापना तथा सभी बीइओ को पत्र निर्गत किया जा रहा है. संवर्द्धन पास शिक्षकों को नये वेतन वृद्धि का लाभ अवश्य मिलेगा. बैंक के समीप नशेडि़यों का जमावड़ाघनी आबादी के बीच खोला गया लाइसेंसी शराब दुकानपतरघट. ओपी क्षेत्र के धबौली पश्चिम पंचायत में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ठीक दो कदम के अंतराल पर संचालित लाइसेंसी शराब की दुकान पर इन दिनों पियक्कड़ों द्वारा नशा का सेवन कर बैंक की कार्य अवधि में बैंक में घुसकर कार्यरत कर्मियों के साथ गाली-गलौज एवं अभद्रता का लगातार मामला सामने आ रहा है. वहीं बैंक कर्मी सहित चौकीदार सारी घटना को मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं. हालांकि पतरघट पुलिस द्वारा बिचौलियों एवं पियक्कड़ों पर नकेल कसे जाने के उद्देश्य से कई बार सशस्त्र बलों के सहयोग से छापेमारी भी की गयी. लेकिन छापेमारी की गोपनीयता भंग हो जाने के कारण पुलिस को आज तक सफलता नहीं मिल पायी है. जानकारी अनुसार उक्त बस्ती के दोनों तरफ घनी आबादी के बीच खोले गये लाइसेंसी शराब दुकान पर नशेडि़यों द्वारा नशा का सेवन कर जमकर उत्पात मचाये जाने के कारण बजरंगबली मंदिर, दुर्गा स्थान मंदिर में पूजा पाठ के लिए जाने वाली महिलाओं एवं हाईस्कूल में पढ़ाई करने जाने वाली स्कूली छात्राओं को गंदी फब्तियां भी सुननी पड़ती है. साथ ही बैंक तथा एटीएम से पैसा निकालने आने वाली महिलाएं भी पियक्कड़ों की तानेबाजी से तंग आकर बैंक आने से डरती है. नशेडि़यों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज की घटना के साथ-साथ कई अन्य छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सभी अक्सर स्थानीय ही होते ही हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त दुकान में पीने पिलाने का बढ़िया इंतजाम होने के कारण मजदूर वर्ग से लेकर युवा वर्ग का एक बड़ा तबका नशे की लत में फंसकर अपने धन और जवानी दोनों को बरबाद करने पर तुला हुआ है. मवेशी की चोरी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत के दान चकला निवासी राजदीप कुमार का शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे पर से भैंस चोरी कर ली गयी. जिसको लेकर सौर बाजार थाना में आवेदन दे दिया गया है. शारदा चुनी गयी मिस फ्रेशरबीसीए की छात्राओं ने किया फ्रेशर-मीट का आयोजनसहरसा शहर. स्थानीय रमेश झा महिला महाविद्यालय में बीसीए सेमेस्टर दो की छात्राओं ने सेमेस्टर प्रथम की छात्राओं के लिए फ्रेशर-मीट कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से नये छात्राओं का पुराने छात्राओं से परिचय तो होता ही है, साथ ही नये छात्राओं को भी महाविद्यालय के माहौल से जुड़ने का अवसर मिलता है. छात्राएं अपने सीनियर छात्राओं के साथ अच्छा तालमेल बैठा सकने में सक्षम होती है. फ्रेशर-मीट कार्यक्रम में सेमेस्टर-एक व सेमेस्टर-दो की छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से रिकार्डिंग डांस, गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित कर मिस-फ्रेशर का चयन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर शारदा चुनी गयी जबकि रनर अप में खुशी दूसरे स्थान व मेघा तीसरे स्थान पर रही. कार्यक्रम में प्रो एनके पांडेय, प्रो बीके झा, डॉ एके ठाकुर, सूर्यमणि कुमार, आकांक्षा, केशर, निशा, पंकज ठाकुर, मनमोहन माधव के साथ छात्रा रजनी, सोनाली, काजल, कनक, अर्पणा, सुनिती, निशा, ट्रिसा, प्रीति, रानी, स्वाती, निशा, मनिया सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- फ्रेशर 6 – मिस फ्रेशर रनर अप के साथनिकाली मतदाता जागरूकता रैली बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के नेहरू युवा केन्द्र सहरसा के सौजन्य से युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के तत्वावधान में शनिवार को बैजनाथपुर चौक से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे एनवाइ के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा की अध्यक्षता एवं सौर बाजार प्रखंड के एनवाईसी चिकिता झा, मिथिलेश कुमार पासवान, युवा क्लब फाउंडेशन के सचिव जयजय राम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर साजन झा, बीरबल कुमार, मुरारी, रवि, विनय, अहद हुसैन, नरेश, संतोष, विकास, रंजीत, नन्दू, अभिनंदन, पप्पू, सोनू झा, कंचन प्रभा, काजल, रूबी, लक्ष्मी, पिंकी, मनीषा, खुशबू, अन्नु, ममता, शिल्पी सहित दो सौ छात्र-छात्राएं मौजूद थी. बैजनाथपुर चौक से तीरी, सबैला, धनछोहा, भगवानपुर, चकला, गम्हरिया, खजुरी आदि गांव होते हुए अंत में दुर्गा स्थान तीरी पहुंचकर रैली का समापन किया गया. जहां सभी प्रतिभागी ने अपने-अपने गांव में मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया.गुरु गोष्ठी का आयोजन बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के पहलाम मध्य विद्यालय के प्रांगण में गुरु गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सेवा पुस्तिका संधारण एवं वेतन निर्धारण को अपने स्तर से अपने सीआरसी समन्वयक को देकर अपनी सेवा पुस्तिका दे सकते हैं. इधर एक मतदाता नुक्कड़ नाटक भी किया गया. मिली जानकारी के अनुसार बीईओ के द्वारा कई निर्देश दिया गया. स्वच्छता व निर्मल भारत योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी. कार्यकर्ताओं की बैठक सोनवर्षा राज. जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय मनौरी चौक स्थित बीएसएनल एक्सचेंज के पास प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी मनोज पासवान ने 14 अक्टूबर को अपने परचा दाखिल के दिन ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सहरसा चलने को कहा. बैठक में प्रदेश महासचिव सरफराज आलम, श्यामल किशोर सिंह, सुदिष्ट यादव, दीपक मिश्रा, नवल किशोर झा, नागेंद्र यादव, शालिग्राम यादव, शंभु प्रसाद राय, रीना देवी, प्रमोद राम सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version