विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक कर रही टीम डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया नुक्कड़ नाटक की टीम को रवानामतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे जागरूक
सहरसा : सदर पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं में जागरूकता के लिए कला जत्था नुक्कड़ नाटक टीम को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया.
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी दारोगा प्रसाद यादव व प्रभारी पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर चारों टीम को बारी-बारी से क्षेत्रों के लिए रवाना किया.
इस मौके पर डीडीसी श्री यादव ने कहा कि जिले के सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी व सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्रों के पिछले चुनाव में सबसे न्यूनतम मतदान वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक की टीम गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से मतदाताओं को उनके मतों के अधिकार व एक वोट के महत्व को लेकर जागरूक करने का काम करेंगे. ताकि पांच नवंबर को जिले के सभी मतदाता मतदान केन्द्र पहुंच अपने मत का प्रयोग करें.
प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए जिले की सांस्कृतिक संस्था पंचकोसी सांस्कृतिक मंच व जिला लोक शिक्षा समिति के कलाकार चारों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग रथ के साथ मतदाताओं को जागरूक करेंगे.
बताया कि पहले चरण में शनिवार से 12 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चारों विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में संचालित किया जायेगा. रवानगी के मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल, स्वीप कोषांग के ज्योति शंकर सिंह, रितेश कुमार, नरेश महतो, राजीव कुमार, मो इरशाद आलम, अर्जुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
मतदाताओं ने समझा मत का अधिकार पंचकोसी के कलाकार शनिवार को महिषी विधानसभा क्षेत्र के हरिजन बस्ती बरियाही, बुनियादी मध्य विद्यालय हाटी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरमपुर, प्राथमिक विद्यालय असैय व सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चैनपुर, मौजेलाल शर्मा मध्य विद्यालय बनगांव, कलावती उच्च विद्यालय बनगांव उत्तरी भाग,
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सराही के मतदान केन्द्रों के क्षेत्र में ‘जागो मतदाता जागो’ नाम से नुक्कड़ नाटक व अभियान गीत की प्रस्तुति कर क्षेत्र के मतदाताओं को अपने एक वोट के अधिकार को बताते पांच नवम्बर को ‘सब काम छोड़ सबसे पहले मतदान’ के लिए प्रेरित किया. टीम के कलाकारों में सुमित वर्मा, निशा रानी, ऋषभ राज, चंदन, मंतोष, सोनू, राहुल, विपिन, जयप्रकाश दूसरी टीम में पूनम, राधेश्याम, अखिलेश, जीतू, धर्मेंद्र, मिथुन, चंदन, एनवाइके युवा कोर के विकास भारती, श्वेता कुमारी सहित अन्य शामिल थे. इनके साथ टीम संचालक अमित कुमार जयजय शामिल थे. फोटो- नाटक 7 – नाटक से मतदाताओं को जागरूक करते कलाकार.