314 प्रधानाचार्यों के वेतन पर लगी रोक

314 प्रधानाचार्यों के वेतन पर लगी रोक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर होगी प्राथमिकी दर्ज : डीपीओ सहरसा : शहर सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण के लिए दी गयी राशि का उपयोग नहीं किये जाने पर डीपीओ दिनेशचंद्र देव ने 314 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक लगा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:03 PM

314 प्रधानाचार्यों के वेतन पर लगी रोक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर होगी प्राथमिकी दर्ज : डीपीओ

सहरसा : शहर सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण के लिए दी गयी राशि का उपयोग नहीं किये जाने पर डीपीओ दिनेशचंद्र देव ने 314 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक लगा दी है.

मालूम हो कि जिले के 1276 प्राथमिक विद्यालयों में से 314 विद्यालयों में राशि मिलने के बावजूद भी भवन निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया, जिसे डीपीओ सर्व शिक्षा ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

डीपीओ श्री देव ने बताया कि इन 314 विद्यालयों में 356 यूनिट भवन निर्माण के लिए राशि निर्गत कर दी गयी थी. लेकिन भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका.

उन्होंने बताया कि महिषी प्रखंड में 49 यूनिट, बनमा ईटहरी में 23 यूनिट, कहरा में 19 यूनिट, सौर बाजार में 35 यूनिट, सत्तर कटैया में 21 यूनिट, नवहट्टा में 35 यूनिट, सिमरी बख्तियारपुर में 54 यूनिट, सलखुआ में 40 यूनिट, पतरघट में 19 यूनिट, सोनवर्षा राज प्रखंड में 61 यूनिट में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को इस बाबत सूचना दे दी गयी है. अगर एक सप्ताह के अंदर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो ऐसे प्रधानाचार्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

भवन निर्माण के लिए वर्ष 2014-15 में विद्यालयों को 90 प्रतिशत राशि अग्रिम दे दी गयी है. फिर भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाना कार्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है.

Next Article

Exit mobile version