विधवा से दुष्कर्म , मामला दर्ज
विधवा से दुष्कर्म , मामला दर्ज जिले के बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा की घटना सहरसा सिटी . जिले के बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव में शौच करने गयी एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. महिला के बयान पर महिला थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर […]
विधवा से दुष्कर्म , मामला दर्ज जिले के बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा की घटना सहरसा सिटी . जिले के बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव में शौच करने गयी एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. महिला के बयान पर महिला थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. दिये बयान में पीडि़ता ने कहा कि 09 अक्तूबर को शाम में घर के कुछ दूर बांध पर बसबिट्टी में शौच के लिए गयी थी. मेरे पीछे-पीछे मेरी पड़ोस की गोतनी भी गयी थी. रास्ते में वह पीछे हो गयी. इसी दौरान गांव के ही शीतल साह बसबिट्टी में शौच करने पर गाली-गलौज करने लगा. उसके बाद संजय पंडित व दीपक पोद्दार आया और कहा कि मारो और संजय मेरी साड़ी खींच कर हाथ पकड़ लिया व शीतल मेरे साथ दुष्कर्म किया. चिल्लाने पर मेरी गोतनी आ गयी तो वे लोग भाग गये और धमकी दी कि इधर-उधर करोगी तो उजाड़ कर भगा देंगे. …. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आरती सिंह ,महिला थानाध्यक्ष