मनचलों ने तीन को पिटा, गंभीर
मनचलों ने तीन को पिटा, गंभीर फोटो -05कैप्सन- सदर अस्पताल में हो रहा है जख्मी का इलाज.सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित वार्ड 19 में रविवार की संध्या कुछ युवकों द्वारा तीन युवकों की जम कर पिटाई कर दी गयी. इस घटना में समीर हसन, अमीर हसन व राजा हसन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों […]
मनचलों ने तीन को पिटा, गंभीर फोटो -05कैप्सन- सदर अस्पताल में हो रहा है जख्मी का इलाज.सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित वार्ड 19 में रविवार की संध्या कुछ युवकों द्वारा तीन युवकों की जम कर पिटाई कर दी गयी. इस घटना में समीर हसन, अमीर हसन व राजा हसन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से राजा हसन की स्थिति नाजुक है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.जबकि शेष दोनों युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार वार्ड 26 निवासी समीर हसन रविवार को अपने दुकान से भोजन करने बाइक से घर जा रहा था. सदर अस्पताल के समीप उसके बाइक का आइना अमित नामक युवक के शरीर को छू गया. इस बात पर विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. घर जा कर समीर द्वारा घटना की जानकारी अपने बड़े भाई अमीर हसन को दी गयी. जिसके बाद अमीर हसन ने उक्त लड़के से संपर्क कर मामले को समाप्त करने का अनुरोध किया.आरोपी युवक ने उसे प्लाइ मील के समीप बुलाया. वहां पहले से मौजूद विवेक कुमार, राहुल, मनीष रजक, बंधन व छोटू नामक युवक ने उन तीनों की जम कर पिटाई की. वहीं पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का फर्द बयान लिया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 430/15 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.
