चोरी के मामले सुलझाने में पुलिस उदासीन
चोरी के मामले सुलझाने में पुलिस उदासीन हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस, लोगों में आक्रोशछातापुर : थाना क्षेत्र स्थित कौशिकी नाथ शिव मंदिर गिरीधरपट्टी में बीते 21 सितंबर की रात चोरी की घटना के एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद पुलिस मामले का उद्भेदन व चोरी गये सामग्रियों को बरामद करने में असफल […]
चोरी के मामले सुलझाने में पुलिस उदासीन हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस, लोगों में
आक्रोशछातापुर : थाना क्षेत्र स्थित कौशिकी नाथ शिव मंदिर गिरीधरपट्टी में बीते 21 सितंबर की रात चोरी की घटना के एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद पुलिस मामले का उद्भेदन व चोरी गये सामग्रियों को बरामद करने में असफल साबित हुई है.
वहीं सूयार्पुर बाजार में 13 अगस्त की रात तकरीबन आधा दर्जन दुकानों में शटर व ताला तोड़ कर हुई लाखों की चोरी मामले के उद्भेदन में भी पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हासिल नहीं हो पायी है. पुलिस ने पीड़ितों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया है, लेकिन चोरी गये सामानों की बरामदगी को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है.
घटना के विरोध में पीड़ित व्यवसायी नेशनल मेडिकल के साकिर वसी, नेशनल रेडिमेड के साजिद वसी, नेशनल मोबाइल एंड टेलिकॉम के वजी अहमद, किराना व्यवसायी मो इसमाइल एवं रेडिमेड दुकानदार अब्दुल अहद आदि ने बताया कि घटना की सुबह सूयार्पुर बाजार के आम लोगों ने छातापुर-प्रतापगंज पथ को जाम कर विरोध जताया था सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना के उद्भेदन का दावा किया गया था. लेकिन लंबी अवधि बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.