डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
पुरैनी : विधान सभा चुनाव को लेकर सोमवार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पुरैनी प्रखंड के आठ वैधता मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने किया. मौके पर डीएम मो सोहेल ने मतदान को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बीडीओ रीना कुमारी व बीइओ नीलम कुमारी को कई निर्देश दिये. निरीक्षण […]
पुरैनी : विधान सभा चुनाव को लेकर सोमवार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पुरैनी प्रखंड के आठ वैधता मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने किया.
मौके पर डीएम मो सोहेल ने मतदान को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बीडीओ रीना कुमारी व बीइओ नीलम कुमारी को कई निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने प्रखंड क्षेत्र के सभी आठ वैधता मतदान केंद्र उमवि बघरा , उमवि फेकरारही , मवि बंशगोपाल, मवि योगीराज, उमवि मरूआही, उमवि भोलाबाबू बासा व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपरदह का निरीक्षण कर उक्त मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ व बीइओ को दिये.
इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से रूबरू होते हुए उन्हें निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने बीडीओ रीना कुमारी को इन वैधता मतदान केंद्रों के अलावा अन्य सभी मतदान केंद्रों का अपने स्तर से निरीक्षण कर मतदान के पूर्व पूरी तरह व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न विद्यालयों व पीएचसी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान विधि व्यवस्था में कमी देख कई प्रधान शिक्षक व पीएचसी कर्मी को फटकार लगायी.