13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन 10 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का परचा

पांचवें दिन 10 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का परचा फोटो – अरूण यादव 5फोटो – अब्दुल गफूर 6फोटो – सत्यनारायण पासवान 7फोटो – रत्नेश सादा 8फोटो – विनोद कुमार 9फोटो – राजकुमार चौधरी 10फोटो – रितेश रंजन 11फोटो – पूनम देव 12फोटो – श्रीकांत पोद्दार 13फोटो – गजेंद्र सिंह 14 -विस चुनाव . महागठबंधन के […]

पांचवें दिन 10 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का परचा फोटो – अरूण यादव 5फोटो – अब्दुल गफूर 6फोटो – सत्यनारायण पासवान 7फोटो – रत्नेश सादा 8फोटो – विनोद कुमार 9फोटो – राजकुमार चौधरी 10फोटो – रितेश रंजन 11फोटो – पूनम देव 12फोटो – श्रीकांत पोद्दार 13फोटो – गजेंद्र सिंह 14 -विस चुनाव . महागठबंधन के तीन प्रत्याशी सहित निर्दलीय व अन्य ने किया नामांकन -दिन भर समाहरणालय में रही गहमागहमीप्रतिनिधि, सहरसा सदर पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आठ अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. अब तक कुल 11 लोगों ने अपना नामांकन भरा है. सोमवार को 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अरुण कुमार यादव, 74-सोनवर्षा सुरक्षित क्षेत्र से निवर्तमान विधायक रत्नेश सादा, 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक डॉ अब्दुल गफूर अपने प्रस्तावक के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष आये और नामांकन परचा भरा. महिषी विधानसभा क्षेत्र से मंडलकारा के विचाराधीन कैदी पप्पू देव की पत्नी पूनम देव भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन का परचा दाखिल किया. इसके अलावा सहरसा से सीपीआइ एम के विनोद कुमार, निर्दलीय गजेंद्र सिंह, सोनवर्षाराज सुरक्षित से बहुजन मुक्ति पार्टी से सत्यनारायण पासवान, सीपीआइ के राजकुमार चौधरी, सिमरी बख्तियारपुर से निर्दलीय रितेश रंजन व श्रीकांत पोद्दार ने नामांकन किया. नामांकन में सहरसा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, सोनवर्षाराज सुरक्षित के लिए आर ओ डीसीएलआर राजीव कुमार, महिषी विधानसभा के लिए आरओ एडीएम माधव कृष्ण के वेश्म में प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 74-सोनवर्षा विधानसभा जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा : सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले महिषी प्रखंड अंतर्गत कुंदह पंचायत के बलिया सिमर निवासी निवर्तमान विधायक रत्नेश सादा के पास कुल 38 लाख 99 हजार 771 रुपये की चल व अचल संपत्ति है. श्री सादा के पास लगभग एक एकड़ जमीन, एक स्कार्पियो गाड़ी, एक यामाहा मोटर साइकिल, एक राजदूत के अलावे चार लाख 30 हजार रुपये के जेवरात उनकी पत्नी के पास है. सीपीआइ प्रत्याशी राजकुमार चौधरी : सोनवर्षा क्षेत्र के सीपीआइ प्रत्याशी राजकुमार चौधरी के पास 19 हजार छह सौ नगदी, पत्नी के पास बैंक खाता में छह हजार व नगद पांच हजार रूपये बताया गया है. वहीं श्री चौधरी के नाम से 23 हजार रुपये की जीवन बीमा के अलावे एक मोटर साइकिल, पांच कट्ठा जमीन, पत्नी के पास 10 ग्राम सोने के जेवरात एवं 12 हजार रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात हैं. बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण पासवान : पहली बार सोनवर्षा सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण पासवान के पास पौने दो लाख की चल व अचल संपत्ति है. इनके पास एक कट्ठा जमीन, दो कमरे का मकान, नगद 25 हजार व पत्नी के पास दस हजार रूपये नगद है. 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र राजद प्रत्याशी अरुण कुमार यादव : राजद प्रत्याशी अरुण कुमार यादव करोड़पतियों की सूची में शामिल हैं. उनके द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिये गये हलफानामे में चल संपत्ति के रूप में स्वयं के पास तीन लाख 83 हजार 439, पत्नी के पास आठ लाख 23 हजार 59 रूपये व अचल संपत्ति के रूप में स्वयं के पास एक करोड़ 59 लाख 89 हजार 760, पत्नी के पास एक करोड़ 42 लाख, 92 हजार तीन सौ की संपत्ति है. सीपीआइएम प्रत्याशी विनोद कुमार : सीपीआइएम प्रत्याशी विनोद कुमार के पास चल-अचल संपत्ति के रूप में कुल 25 लाख की संपत्ति है. जिसमें 10 हजार नगद, एक मोटर साइकिल व दो कट्ठा जमीन शहरी क्षेत्र में दो कट्ठा जमीन संपत्ति के रूप में है. निर्दलीय प्रत्याशी कुमार गजेन्द्र सिंह : निर्दलीय प्रत्याशी गोलमा निवासी कुमार गजेन्द्र सिंह के पास चल-अचल संपत्ति के रूप में पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति हलफनामा में दर्ज की गयी है. जिसमें जोत जमीन के साथ-साथ बैंक में नगदी व अन्य संपत्ति का जिक्र किया गया है. 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर : राजद प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर की कुल संपत्ति 60 लाख है. चल-अचल संपत्ति के रूप में महिषी प्रखंड के भेलाही में घर, जमीन व शहरी क्षेत्र के अलीनगर में भी घर व मकान के अलावे आठ लाख के जेवरात, एक एम्बेसडर कार व एक स्कार्पियो गाड़ी उनके पास है. निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव : मंडलकारा के विचाराधीन कैदी बिहरा निवासी पप्पू देव की पत्नी पूनम देव के पास चल-अचल संपत्ति के रूप में कुल 61 लाख की संपत्ति है. इनके पास कोई भी वाहन नहीं है. तीन लाख रुपये के करीब सोने के जेवरात सहित अन्य घर-मकान व जोत जमीन है. सिमरी से दो प्रत्याशियों ने भरा परचासिमरी बख्तियारपुरनामांकन के पांचवें दिन अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सह आरओ सुमन प्रसाद साह के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रत्याशी के रुप में श्रीकांत पोद्दार ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया. श्रीकांत पोद्दार 9वीं पास है. संपत्ति के नाम पर कुल 55 हजार रुपये व पत्नी के नाम पर 37 हजार 500 रुपये जमा हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन बीएससी पास है. इनके पास बैंक ऑफ इंडिया से वाहन ऋण के रुप में 7 लाख 50 हजार रुपये है. इनके पास अर्जित संपत्ति 3 लाख 12 हजार 366 रुपये है. इनके पास सोना 168 ग्राम, चांदी 40 ग्राम, एक स्कॉरपियो, उनकी पत्नी के पास 448 ग्राम सोना, 2 किलो 800 ग्राम चांदी है. नामांकन को लेकर सुबह से ही अनुमंडल कार्यालय में गहमागहमी थी. सुरक्षा की कमान इंस्पेक्टर आर के शरण, थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें